शिव मंदिर, स्टेशन, ब्लॉक व पोस्ट ऑफिस रोड भी हुईं सकरी
Advertisement
कब्जे से सिकुड़ गयी है नेपाल जानेवाली सड़क
शिव मंदिर, स्टेशन, ब्लॉक व पोस्ट ऑफिस रोड भी हुईं सकरी चारपहिया वाहनों के आवागमन के लायक नहीं रहीं सड़कें बाजार के चप्पे-चप्पे में सड़क अतिक्रमणकारियों का दबदबा कायम अधिकारियों की चुप्पी से अब सरकारी भू-भागों पर लगी नजर सिकटा : यदि आप सिकटा बाजार पहुंचने वाले हैं या बाजार होकर नेपाल जाने की तैयारी […]
चारपहिया वाहनों के आवागमन के लायक नहीं रहीं सड़कें
बाजार के चप्पे-चप्पे में सड़क अतिक्रमणकारियों का दबदबा कायम
अधिकारियों की चुप्पी से अब सरकारी भू-भागों पर लगी नजर
सिकटा : यदि आप सिकटा बाजार पहुंचने वाले हैं या बाजार होकर नेपाल जाने की तैयारी में हैं और आप चारपहिया सवार हैं तो सावधान हो जाइए. बाजार से होकर चारपहिया वाहन का निकलना संभव नहीं है.
इसे बाजार के बाहर ही छोड़ना होगा. जी हां! यहां के वर्षों से अतिक्रमणकारियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे मुख्य सड़क से लेकर बाजार तक की सड़कों पर कब्जा जमा लिये हैं. बताना न होगा कि यहां हर तरफ अतिक्रमणकारियों का दबदबा कायम है. जिससे यहां राहगीरों का आवागमन दुष्वार है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों को नहीं है. वे इस बारे में तनिक भी दिलचस्पी नहीं लेते. जिससे अब अतिक्रमणकारियों की नजर सरकारी कार्यालयों और खाली पड़े भू-भागों पर है. हद तो यह कि अतिक्रमण की शिकार नेपाल से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के अलावा बाजार की हृदयस्थली, शिवमंदिर रोड, स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड समेत अन्य सभी सड़के कब्जे से सिकुड़ गयी हैं.
यदि चारपहिया निकालते समय किसी दुकान की कोई सामान का नुकसान हुआ तो चालक की खैर नहीं. राजद के धर्मेन्द्र यादव, भाजपा के सत्यप्रकाश सर्राफ, जदयू के मुकेश पटेल, युवा नेता जावेद उर्फ पप्पू समेत प्रबुद्धजनों ने इस गंभीर समस्या की ओर लगातार प्रशासनिक पदाधिकारियों और रहनुमाओं का ध्यान आकृष्ट करते रहें हैं. लेकिन सीओ की ओर से अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
इस तरह की समस्या निश्चित ही गंभीर है. सड़क अतिक्रमण गैर कानूनी है और इस संबंध में अंचलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
इस्तेयाक अंसारी, डीसीएलआर, नरकटियागंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement