शिकारपुर के मलदहिया का मामला
Advertisement
जेनेरेटर का डायनेमो निकाल रहे युवक की करंट लगने से मौत
शिकारपुर के मलदहिया का मामला पेट्रोल पंप का निरीक्षण करती पुलिस. नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे जेनेरेटर से डायनेमो निकाल रहे एक युवक को करंट लग गया़. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर रविवार को पहुंची पुलिस ने […]
पेट्रोल पंप का निरीक्षण करती पुलिस.
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे जेनेरेटर से डायनेमो निकाल रहे एक युवक को करंट लग गया़. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर रविवार को पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को शक है कि मृत युवक डायनेमो चोरी करने की नीयत से उसे निकाल रहा था. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात वह युवक पेट्रोल पंप में लगे जेनरेटर का डायनेमो खोलने लगा. इसी दौरान उसमें बिजली प्रवाहित होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. रविवार की सुबह पेट्रोल पंप के मालिक ने इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से प्रथमदृष्टया वह चोर प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक साइकिल भी बरामद किया गया है. मृतक अपने कमर में चप्पल बांध रखा था, ताकि उसे चोरी करने के बाद भागने में सुविधा हो सके. हालांकि, मृतक की पहचान कराई जा रही है.
पंप मालिक व पुलिस को शक डायनेमो चोरी करने गया था युवक
युवक के शव की नहीं हो सकी पहचान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement