डीएम ने कहा, बड़े-बुजुर्ग बच्चों के झूले व अन्य खेल उपकरणों का न करें प्रयोग
Advertisement
नजरबाग पार्क को मेंटेन करने में दर्शकों से सहयोग की अपील
डीएम ने कहा, बड़े-बुजुर्ग बच्चों के झूले व अन्य खेल उपकरणों का न करें प्रयोग पार्क की जवाबदेही नगर परिषद की बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने शहर के नवनिर्मित नजरबाग पार्क में आने वाले लोगो से पार्क को सुरक्षित रखने कीअपील की है.डीएम ने बताया कि प्राय: ऐसी सूचना मिल रही है कि […]
पार्क की जवाबदेही नगर परिषद की
बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने शहर के नवनिर्मित नजरबाग पार्क में आने वाले लोगो से पार्क को सुरक्षित रखने कीअपील की है.डीएम ने बताया कि प्राय: ऐसी सूचना मिल रही है कि बच्चो के लिए बनाये गये झुले पर बड़े लोग भी बैठ रहे है. जिससे झुला के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है.
डीएम ने पार्क में बिना टिकट प्रवेश करने वाले, पार्क में गंद्गी फैलाने वाले एवं जानबूूझ कर सामान को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों को चिन्हित कर दंडित करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिले के लोगों की भावना को देखते हुए शहर में यह पार्क विकसित किया गया है. इस पार्क को लंबे समय तक उपयोगी एवं आकर्षक बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा लेकिन पार्क के रख-रखाव में नागरिकों का सहयोग जरूरी है.
उन्होंने कहा कि बच्चों के झूले एवं अन्य खेल उपकरणों का प्रयोग बड़े-बुजुर्ग लोग नहीं करने की अपील की. कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, प्रभारी पदाधिकारी, विकास, कार्यपालक अभियंता, डुडा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डीएम नेकहा कि पार्क के खुलने एवं बंद होने का समय निर्धारित है. यह पार्क प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे एवं 2 बजे अपराह्न से 7 बजे शाम तक खुली रहेगी. पार्क का प्रवेश शुल्क एक समान 5 रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित कर दिया गया है. मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के लिए मासिक शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है.
पार्क के रख-रखाव की जवाबदेही नगर परिषद को दी गयी है एवं इसका अनुश्रवण करने के लिए एक कमिटि का गठन किया गया है जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को पार्क के बाहर पेयजल की व्यवस्था करने, साफ-सफाई रखने का भी निर्देश दिया.
मार्निंग वॉक करने वालों का पास " 100 में
बैठक में निर्देश देते डीएम .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement