देर से पहुंचने पर सभापति ने पार्षद से पूछा तो भड़के, देख लेने की कही बात
Advertisement
बहस की भेंट चढ़ी बैठक, पार्षद को वापस जाने को था कहा
देर से पहुंचने पर सभापति ने पार्षद से पूछा तो भड़के, देख लेने की कही बात a नप की बैठक में सभापति, उपसभापति व अन्य पार्षद . वार्ड सर्वे में कई पार्षदों ने उठाया अनियमितता का मुद्दा अनियमितता पर 26 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराने की कही गयी बात बेतिया : नगर परिषद के बोर्ड […]
a
नप की बैठक में सभापति, उपसभापति व अन्य पार्षद .
वार्ड सर्वे में कई पार्षदों ने उठाया अनियमितता का मुद्दा
अनियमितता पर 26 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराने की कही गयी बात
बेतिया : नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में निर्धारित समय से करीब एक घंटा 25 मिनट देर से पहुंचे वार्ड संख्या-23 के वार्ड पार्षद अभिषेक पांडेय व नप सभापति अनीश अख्तर सदन में भिड़ गये. सभापति ने पार्षद के देर से आने की कैफियत करते हुए सदन से बाहर करने की बात कही. तब पार्षद आग-बबूला हो गये व सभापति को देख लेने की धमकी दी.
वार्ड पार्षदों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया. उसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हो सकी. इसके पूर्व सदन में वार्ड पार्षद केशव राज, पारस राम, सूर्यकांत मिश्र ने एक स्वर में हाउस सर्वे में भारी अनियमितता बरतने का मामला उठाया. मामले को गंभीरता से लेते हुए सभापति ने 26 अगस्त तक सर्वे पर वार्ड पार्षदों से आपत्ति दर्ज कराने की बात कही.
ताकि सर्वे का अनुमोदन किया जा सके.
इसके अलावे केशव राज ने स्टेशन चौक पर टूटे बैरियर का मुद्दा उठाया. घटिया बैरियर लगाने पर सभापति ने नाराजगी व्यक्त की व जल्द लगाने का निर्देश भी दिया. सदन में आठ एजेंड़ों पर चर्चा किया गया व अधिकांश एजेंड़ों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता सभापति अनीश अख्तर ने की. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार ने की. बैठक में उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, वार्ड पार्षद केशव राज, सूर्यकांत मिश्र, जनक साह, अभिषेक पांडेय, रइस लाल गुप्ता, रजिया बेगम, सकिला खातून, सबिता देवी, पुष्पांजली देवी, रौशन तारा, हरेन्द्र प्रसाद, सुशील गुप्ता, अरमान अहमद, सिटी मैनेजर मोजिबुल हक, सहायक युवराज बहादूर सिंह, रमण कुमार आदि मौजूद रहे.
प्रधान सहायक को लगाया फटकार :जेबी व ट्रैक्टर के अग्रिम भुगतान को लटकाने पर सभापति अनीश अख्तर ने प्रधान सहायक म. मोजम्मिल को जमकर फटकार लगाया. प्रधान सहायक को हर हाल में अग्रिम भुगतान का चेक देने का निर्देश दिया है. सभापति ने प्रधान सहायक को उनके कार्यशैली में भी सुधार लगाने की हिदायत भी दी.
मिली 74 लाख रुपये की राशि
नप बोर्ड की बैठक में सभापति अनी
श अख्तर ने सदन को बताया कि विकास योजना के लिए 74 लाख की राशि मिली है. हाउस सर्वे का अनुमोदन ससमय भेज दिया जाता है,तो मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से तीन को लागू करने के लिए जल्द ही राशि सरकार उपलब्ध करा देगी. राशि मिलते ही कच्ची सड़क, नाले के निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकता है. सभापति द्वारा विकास योजना के लिए मिली राशि की जानकारी देने पर सदन एक स्वर में समर्थन किया. सीएम की सात निश्चय योजना में शहरी क्षेत्र में बिजली पानी व सड़क पर काम होना है, इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है
टेंपो व सफाई के उपकरण खराब
वार्ड संख्या-चार के वार्ड पार्षद सूर्यकांत मिश्र ने सदन को बताया कि ईद के समय से हीं टेंपो खराब है. टेंपो खराब होने के कारण वैक्लपिक व्यवस्था व मरम्मत के लिए नप प्रशासन रूचि नहीं ले रहा है. वहीं पार्षद केशव राज व पारस राम ने भी अपने-अपने यहां सफाई उपकरण की कमी व खराब होने का मुद्दा सदन में एक स्वर से उठाया. सभापति अनीश अख्तर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द व्यवस्था सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया. तब जानकर पार्षद शांत हुए. सफाई शहर के लिए बड़ा मुद्दा है, क्याेंकि शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, जिनसे होकर लोगों को गुजरना पड़ता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement