24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोलेनाथ पर चढ़ा आस्था का जल, गूंजा बोलबम

आस्था . दूसरी सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासन की ओर से हुए सुरक्षा के इंतजाम रामनगर : सावन महीने की दूसरी सोमवारी को यहां के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर हजारों श्रद्वालुओं पूजा – अर्चना कर जलाभिषेक किया़ सावन महीने के पावन मौके पर पड़नेवाले इस सोमवारी को लेकर श्रद्वालुओं के बीच जल चढ़ाने […]

आस्था . दूसरी सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रशासन की ओर से हुए सुरक्षा के इंतजाम
रामनगर : सावन महीने की दूसरी सोमवारी को यहां के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर हजारों श्रद्वालुओं पूजा – अर्चना कर जलाभिषेक किया़
सावन महीने के पावन मौके पर पड़नेवाले इस सोमवारी को लेकर श्रद्वालुओं के बीच जल चढ़ाने को लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा था़ जलाभिषेक को लेकर मंदिर के द्वार को निर्धारित समय के अनुसार खोल दिया गया था़ त्रिवेणी स्थान से जल भरकर पहुंचने वाले शिव भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा नही हो इसका पूरा ख्याल कमेटी की ओर से रखा जा रहा है़ वही पुलिस की ओर से भी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम किये गये है़ मंदिर पर मेला देखनेवाले लोगों की भीड़ भी अब बढ़ती ही जा रही है़ मंदिर के पूरे प्रागंण में मनोरंजन को लेकर कई झूला आदि लगाये गये है़ं
चौतरवा. दूसरी सोमवारी के अवसर पर मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. महिला, पुरुष एवं कन्याएं कतार में खड़े होकर बारी – बारी से जलाभिषेक कीं. महिलाएं शिव का गीत गाती रही एवं शिवभक्त जयकारे लेते रहे. चौतरवा सागर पोखरा, सिकटौर, मझौवा, पतिलार मठ आदि शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ रही.
बथवरिया.
सावन महीने की दूसरी सोमवारी को बगहा भाठ सहित दियारा इलाके के विभिन्न गांवों के शिवालय व मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. शिव – पार्वती के जयकारे से शिवालय गुंज रहा था. महिलाएं गीत गा रही थी. क्षेत्र अंतर्गत इंगलिशिया, बाबू परसौनी, जैनी टोला, बरवा , बांकेपट्टी मझौवा, मानपुर मकरी, सर्किल मझौवा, विशुनपुरवा, पतिलार, लगुनहा, चौतरवा, शेरा बाजार समेत कई शिवालय में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ रही. इस दौरान महिलाओं ने उपवास भी रखा.
आचार्य रूपेश उपाध्याय के अनुसार सावन महीना में शिव – पार्वती के पूजा का विशेष महत्व है. बेलपत्र, भांग, धतूर, सफेद फूल सभी पत्र आदि सामग्री से पूजा करना चाहिए. भगवान शिव बहुत जल्द अपने भक्तों पर खुश होते है. श्रवण मास शिव का महीना माना जाता है. श्रद्धा व विश्वास के साथ उपासना करने वाले श्रद्धालु भक्तों की मनोकामना भगवान भोले शंकर अवश्य पूरा करते हैं.
नवयुवक संघ ने किया जलाभिषेक: मझौलिया . सावन के दूसरे सोमवारी को प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों एवं पवित्र नदियों में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से उमड़ी रही़ नवयुवक कॉवरिया संघ सतभीड़वा, गुरचुरवा, आमवा मझार, अहवर शेख आदि पंचायतों के नवयुवक सहित सैकड़ों भक्तगण स्थानीय पवित्र नदी से जलबोझी कर शिवमंदिरों में हर-हर महादेव के गुंज से जलाभिषेक किये़ वहीं नवयुवक कॉवरियों संघ सतभीड़वा के बैनर तले अनुज सिंह, अनिल वर्णवाल, लालबाबू सोनी, कृष्णा पटेल, सूरज पटेल, मुकेश कुमार, मृणाल श्रीवास्तव, विकास कुमार, बब्लू कुमार आदि गाजे-बाजे के साथ शिवमंदिर पहुंच जलाभिषेक किया़
सुबह से ही लाइन में लगे थे भक्तजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें