अपहरण का मामला निकला झूठा
Advertisement
छह माह के बाद घर लौटे व्यवसायी पप्पू सरावगी
अपहरण का मामला निकला झूठा बगहा : शहर के व्यवसायी सुनील उर्फ पप्पू सरावगी के अपहरण का मामला झूठा निकला है. लगभग छह माह बाद सरावगी घर लौट आये हैं. उन्होंने बताया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था. वे खुद ही अपने घर से चले गये थे. पुलिस ने सोमवार को सरावगी का कोर्ट में […]
बगहा : शहर के व्यवसायी सुनील उर्फ पप्पू सरावगी के अपहरण का मामला झूठा निकला है. लगभग छह माह बाद सरावगी घर लौट आये हैं. उन्होंने बताया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था. वे खुद ही अपने घर से चले गये थे. पुलिस ने सोमवार को सरावगी का कोर्ट में 164 का बयान कराया, जिसमें उन्होंने अपहरण की बात को गलत बताया है. जबकि सरावगी के अपहरण के मामले में पुलिस एक व्यक्ति को पहले ही जेल भेज चुकी है. सरावगी को पुलिस
ने रविवार की रात बगहा स्टेशन से बरामद किया.
बगहा एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार को सूचना मिली कि सुनील सरावगी किसी ट्रेन से बगहा आ रहे हैं. जननायक एक्सप्रेस से उतरने के बाद पुलिस उन्हें थाना ले आयी. पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस उन्हें कोर्ट ले गयी. नगर के मारवाड़ी मोहल्ला निवासी गोविंद सरावगी के पुत्र पप्पू सरावगी नगर के प्रमुख व्यवसायी हैं.
बेटे ने करायी थी अपहरण की प्राथमिकी
27 जनवरी 2016 को पप्पू सरावगी अचानक दुकान से गायब हो गये थे. उनकी दुकान एनएच-28 बी बगहा बाजार में गुप्ता कॉम्पलेक्स के पास है. पप्पू सरावगी के पुत्र आशुतोष सरावगी के आवेदन पर बगहा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आशुतोष ने पुलिस को बताया था कि एक फोन आने के बाद वे दुकान से उठ कर गये थे. उसके बाद वे लौट कर नहीं आये. उनका मोबाइल भी बंद मिल रहा था. मामले में मोबाइल कॉल के आधार पर पुलिस ने पुअर हाउस निवासी राजेश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से छोड़ा था घर
बगहा एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सरावगी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि मेरा अपहरण नहीं हुआ था. मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मैं घर छोड़ कर चला गया था. चुपके से बगहा रेलवे स्टेशन से जयपुर चला गया. एक माह तक मंदिर में रहने के बाद मेरे ससुराल वालों को पता चला तो वे लोग मुझे जयपुर में ही घर ले गये. आज भी मेरी तबीयत ठीक नहीं है. एसपी ने कहा कि झूठा केस कर पुलिस को दिग्भ्रमित किया गया. देखना होगा कि कोर्ट क्या करती है.
पप्पू सरावगी से पूछताछ करती पुलिस.
बगहा स्टेशन पर जननायक एक्स. से पुलिस ने किया बरामद
बोले, नहीं हुआ था अपहरण, खुद ही घर से चले गये थे बाहर
27 जनवरी को बेटे ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी
पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेज दिया था जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement