बेतिया : मुख्य सचिव बिहार सरकार अंजनी कुमार सिंह आज हेलीकाप्टर से भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचेंगे़ मुख्य सचिव के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पुरी कर ली गई है़ डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है़ अधिकारियाें को भितिहरवा आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त -दुरूस्त रखने का निर्देश दे दिया गया है़
भितिहरवा गांधी आश्रम को देखने देश- विदेश के कई लोग आ चुके है़ं उनमें राजनेता, नौकरशाह और फिल्मी हस्तियां भी शामिल है़ आगमन को लेकर नरकटियागंज के एसडीएम अरविंद मंडल, गौनाहा के प्रभारी पदाधिकारी इश्तेयाक अंसारी, एसडीपीओ अमन कुमार भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ शनिवार के दिन तैयारियों में लगे रहे़