30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”तत्काल” में भी खेल, काउंटरों से नहीं ल पा रहा है कंफर्म टिकट

ट्रेनों में ‘सुखद यात्रा’ का स्लोगन अब सुखद नहीं लगता है. यह यात्रा मौजूदा समय में बोझिल हो चुकी है. दिल्ली, मुंबई जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. शौचालयों में यात्री ठूसे हुए हैं. सीटें नहीं हैं. ऊपर से विकल्प के तौर पर बचा तत्काल आरक्षण सिस्टम से टिकट पाना […]

ट्रेनों में ‘सुखद यात्रा’ का स्लोगन अब सुखद नहीं लगता है. यह यात्रा मौजूदा समय में बोझिल हो चुकी है. दिल्ली, मुंबई जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. शौचालयों में यात्री ठूसे हुए हैं. सीटें नहीं हैं. ऊपर से विकल्प के तौर पर बचा तत्काल आरक्षण सिस्टम से टिकट पाना आम यात्रियों के लिए आसान नहीं है. इसमें लूट मची है.

बेतिया : पर्व के बाद वापस जाने वाली ट्रेनों में हो रही भीड़ ने वैसे ही मुसीबत बढ़ायी हैं, ऊपर से विकल्प के तौर पर बचा तत्काल आरक्षण सिस्टम में जमकर खेल हो रहा है. तत्काल टिकट के एवज में दो से तीन गुना पैसा वसूला जा रहा है.
काउंटरों पर तो महज ठेलमठेल मची है. इक्का-दुक्का ही टिकट मिलता है. असल में तत्काल का पूरा सिस्टम बिचौलिये के हवाले है. इसका असर यह है कि बेतिया रेलवे स्टेशन से तत्काल आरक्षण के लिए लंबी कतारे रोज लगती है.
जद्दोजहद होता है. लेकिन, एक से दो यात्रियों को ही तत्काल टिकट मिल पाता है. जबकि साइबर कैफ, टूर एण्ड ट्रैवेल्स की दुकानों पर दो से तीन गुने दाम पर तत्काल टिकट उपलब्ध करा दिया जा रहा है. मजबूरी में यात्री अधिक पैसा देकर टिकट ले रहे हैं.
मुंबई से चल रहा खेल
तत्काल टिकट को लेकर बिचौलियों का नेटवर्क तगड़ा और पूरे देश में फैला हैं. सूत्रों के अनुसार, पुणे में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की यूनिट होने के नाते मुंबई में छह सेकण्ड पहले ही तत्काल आरक्षण की सेवा शुरू हो जाती है. इस 6 सेकण्ड में हजारों टिकट की बुकिंग कर ली जाती है और फिर मनमाने दाम पर इसको देश के अन्य हिस्सों में फ्लाइट से भेज दिया जाता है.
इसकी पुष्टि तत्काल टिकटों मुंबई पीआरएस लिखे होने से होता है. स्थानीय बिचौलिये मुंबई के सरगना के संपर्क में रहकर टिकट मंगवाते हैं और तीनगुने दाम पर बेचते हैं.
10 बजे से एसी, 11 से स्लीपर की बुकिंग
तत्काल सेवा की टिकट के लिए सुबह के दस बजे से एसी कोच की बुकिंग होती है, जबकि स्लीपर कोच के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें