बंगाली कॉलोनी में की तोड़फोड़ व लूटपाट
Advertisement
बवाल . पीसीओ दुकान में रिचार्ज व पूर्व के विवाद को ले युवकों ने मचाया उत्पात, आधा दर्जन लोग घायल
बंगाली कॉलोनी में की तोड़फोड़ व लूटपाट हनी पीसीओ दुकान में दो बाइक से चार युवक आये. युवक मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दुकान में गये. रिचार्ज की बात हो ही रही थी कि इसी बीच 15-20 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस हो कर युवक आये व दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट मचा दिये. […]
हनी पीसीओ दुकान में दो बाइक से चार युवक आये. युवक मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दुकान में गये. रिचार्ज की बात हो ही रही थी कि इसी बीच 15-20 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस हो कर युवक आये व दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट मचा दिये.
बेतिया : शहर के बेलबाग बंगाली कॉलोनी में शनिवार को दिन-दहाडे़ एक पीसीओ सह मोबाइल की दुकान पर युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना के दौरान उत्पाती युवकों ने अंजित श्रीवास्तव की दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट भी की.
उत्पाती युवकों ने दुकानदार सहित दुकान में रिचार्ज कराने आये दो ग्राहक बनवाटोला क संजीत कुमार व बरवत के प्रभा कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया. युवकों की उत्पात को देख कर आस-पास के दुकानदार भी एकजुट हो गये व विरोध करते हुए उत्पाती युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया.
दुकानदारों से घिराता देख उत्पाती किसी तरह जान बचाकर निकल भागे. घटना की सूचना मिलते हीं नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. लेकिन इस दौरान उत्पात मचाने वाले युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे.
रिचार्ज पर हुआ विवाद
घटना के बावत बताया जाता है कि हनी पीसीओ दुकान में दो बाइक से चार युवक आये. युवक मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दुकान में गये. रिचार्ज की बात हो हीं रही थी, कि इसी बीच 15-20 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस हो कर युवक आये व दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट मचा दिया.इधर दुकानदार अंजित श्रीवास्तव का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके दुकान में घुस कर 15 महंगा दाम का मोबाइल फोन,
गल् ला से 4 हजार नगदी व सामान लेकर भी फरार हो गये. दुकान में रखी गयी दो कैरेट कोल्ड ड्रिंक्स व काउंटर तोड़ दिया. वहीं मारपीट में घायल इमली चौक बसवरिया के राहुल व आसिफ ने आरोप लगाया है कि वे दुकान में रिचार्ज कराने के लिए गये.तभी दुकानदार अंजित श्रीवास्तव, सचिन कुमार, आशिष कुमार व पिंकी डीजे के प्रोपराइटर ने मारपीट कर घायल कर दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीडि़त दुकानदार अंजीत व घायल राहुल एवं आसिफ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement