24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल की सवारी को नप ने किया टैक्स फ्री

बेतिया : साइकिल की सवारी को नगर परिषद ने टैक्स को फ्री कर दिया है. वितिय वर्ष 2016-17 में साइकिल से टैक्स वसूली के लिए टेंडर भी नहीं किया जायेगा. इस प्रस्ताव को बोर्ड में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया.शनिवार को नप बोर्ड की बैठक में नप इओ विपिन कुमार ने यह प्रस्ताव रखा […]

बेतिया : साइकिल की सवारी को नगर परिषद ने टैक्स को फ्री कर दिया है. वितिय वर्ष 2016-17 में साइकिल से टैक्स वसूली के लिए टेंडर भी नहीं किया जायेगा. इस प्रस्ताव को बोर्ड में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया.शनिवार को नप बोर्ड की बैठक में नप इओ विपिन कुमार ने यह प्रस्ताव रखा कि साइकिल की सवारी करने वालों से प्रति वर्ष जो टैक्स वसूला जाता है उसे फ्री करने का सुझाव डीएम का है.
इस पर नगर पार्षद अभिषेक पांडेय ने सबसे पहले इसका समर्थन किया. इसके बाद सभी पार्षदों ने भी अपनी सहमति जतायी. बैठक की अध्यक्षता नप सभापति जनक साह ने की.
बैठक में उप सभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, पूर्व सभापति अनिस अख्तर, पूर्व उपसभापति आनंद सिंह ,पारस राम, सविता देवी, नेहाल अहमद, रईस लाल गुप्ता, चित्रा देवी, सूरजकांत मिश्रा, दिनेश कुमार, इरशाद अख्तर दुलारे, रौशन तारा, राजकुमारी देवी, सरोज देवी, कलाम मियां आदि उपस्थित थे.
टैक्स में रिक्शा, तांगा व बैलगाड़ी को नहीं है छूट
नगर परिषद क्षेत्र में अब साइकिल को छोड़ पूर्व की भांति रिक्शा, तांगा व बैलगाड़ी से टैक्स वसूली की जायेगी. नगर परिषद के इओ विपिन कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नप के आय के स्त्रोत है. साइकिल को इसलिए टैक्स फ्री किया गया है ताकि लोगों में साइकिल की सवारी का परिचलन बढ़े. इससे पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और शहर में लगने वाली जाम की कम होगी.
कार्यवाही पुस्तिका पर भी पार्षदों ने मचाया हंगामा
बोर्ड की बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने सबसे पहले कार्यवाही पुस्तिका पर ही शोर मचाना शुरू कर दिया. पार्षद पारस राम व सूरजकांत मिश्रा का आरोप था कि बैठक की कार्यवाही पुस्तिका पर नहीं सादा कागज पर लिखा जाता है.
वही बैठक के बाद कार्यवाही पुस्तिका में ऐसे कई बात जोड़ दी जाती है जिसकी चर्चा भी सदन में नहीं हुई रहती है. पार्षदों की सहमति से सीधे कार्यवाही पुस्तिका में ही कार्यवाही को नोट करने की प्रक्रिया शुरू हुई.
करारनामा नहीं करने वाले संवदकों का नाम होगा काली सूची में दर्ज
नप इओ ने कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दास्त नहीं की जायेगी. जिन संवेदकों ने एकरारनामा नहीं किया है वे जल्द एकरारनामा कर ले. अन्यथा उनका नाम काली सूची में दर्ज करते हुए सेकेंड विनर से दर वार्ता की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें