बेतिया : शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों को सुबह 9.30 बजे से संचालित करने का निर्देश डीएम ने जारी किया है.सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में वर्ग 1 से 8 तक की कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य 9़30 बजे से प्रारंभ होगी. यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.
डीएम ने बताया कि अत्यधिक ठंड के चलते छोटे-छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ने की आशंका बढ़ी. इसको लेकर यह निर्देश दिया गया है.
भेजा सामूहिक इस्तीफा
मैनाटांड. जदयू के मैनाटांड व सिकटा के प्रखंड अध्यक्षों सहित दर्जनाधिक पंचायत अध्यक्षों ने अपना लिखित इस्तीफा जिलाध्यक्ष डा. एनएन शाही को भेज दिया है.