28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठोकर लगने से विवाद पुलिस छावनी में तब्दील

मझौलिया/सरिसवा : रामनगर बनकट गांव मे रविवार को पुलिस छावनी तब्दील रहा. पुलिस प्रशासन पुरी तत्परता से घटना पर नजर गड़ाये रहा. उल्लेखनीय है कि बड़ा बनकट चौक निवासी प्रभु यादव का पुत्र अमित साइकिल से जा रहा था. इसी क्रम मे भटवलिया मदरसा के समीप सड़क किनारे सुबराती मियां अपने खेत की सिंचाई कर […]

मझौलिया/सरिसवा : रामनगर बनकट गांव मे रविवार को पुलिस छावनी तब्दील रहा. पुलिस प्रशासन पुरी तत्परता से घटना पर नजर गड़ाये रहा. उल्लेखनीय है कि बड़ा बनकट चौक निवासी प्रभु यादव का पुत्र अमित साइकिल से जा रहा था. इसी क्रम मे भटवलिया मदरसा के समीप सड़क किनारे सुबराती मियां अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे. इस दौरान अमित की साइकिल से सुबराती मियां को ठोकर लग गयी.

ठोकर लगने पर उन्होंने अमित की पिटाई कर दी. अमित वापस लौट अपने घर वालों को जानकारी दी. गुस्साये चार-पांच दर्जन लोग घटना स्थल पर आये तथा सुबराती मियां व उनके पोता शफीक आलम की खूब पिटाई कर दिया. यह खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गयी. दोनों पक्ष गोलबंद हो गये.
सूचना पाते ही थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच तनाव पूर्ण माहौल पर नियंत्रण किया तथा समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. उनके साथ दारोगा उदय कुमार पासवान, सुधीर कुमार, विनोद दास, सअनि सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे.
सूचना पाकर एसडीपीओ संजय कुमार झा, पुलिस निरीक्षक सीता राम साह भी घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया. सुबराती मियां ने पुलिस को बताया कि जयराम यादव, गौरी महतो, बच्चा महतो, तारकेश्वर यादव, रामानंद साह, भोला शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, भोला साह आदि घर मे घुस कर मारपीट किये तथा समानों को फेंक दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबराती मियां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरापितों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर घायल शफीक आलम का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे किये जाने की खबर है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. घटना स्थल पर पुलिस कैंप की हुई है. इधर इस बाबत आरोपितों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें