नौतन : बिजली बिल जमा करने के बावजूद उपभोक्ता पर बिजली विभाग के जेई सीताराम प्रसाद द्वारा गलत मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में सोमवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. दुकानदार उमेश यादव, खोभारी साह, श्याम चौरसिया, उमेश उर्फ राजेश पटेल, रामक्षत्री यादव, विनोद यादव, छोटेलाल यादव, पारस पासवान, गुड्डू कुमार गुप्तार, मंटू कुमार, संजय सिंह, प्रधान गिरि, राज कुमार सहनी आदि ने बताया कि राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत दुकानदार धर्मेंद्र यादव ने एक वर्ष पहले दो दुकान कनेक्शन लिया.
विभाग को नियमित बिल जमा करने के बावजूद जेई ने एक साजिश के तहत गलत केस कर उपभोक्ता को प्रताडि़त कर रहे है. दुकानदारों ने कहा कि उपभोक्ता धर्मेंद्र यादव, ने कई बार कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया. बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दुकानदारों ने अह्वान किया कि उपभोक्ता को के स से बरी नहीं किया गया तो दुकानदार पावर सब स्टेशन का घेराव कर जेई के विरूद्ध आंदोलन किया जायेगा.