बेतिया : एमजेके अस्पताल में संचालित ओपीडी के प्रांगण में मंगलवार को एक महिला रोगी से रुपया छीन कर भाग रहे चोर को रंगेहाथ लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. चोर की पहचान नेपाल के डेपसी आफीस थाना के फुलटेकरा गांव निवासी नानू कुचवलिया का पुत्र भंडारी कुचवलिया के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि रोगी महिला ओपीडी में इलाज कराने के लिए आयी थी. जो डॉक्टर से दिखाने के बाद दवा खरीदने जा रही थी कि अचानक चोर पैसा छीन कर भागने लगा. हल्ला पर वहां उपस्थित लोगों ने चोर को पकड़ कर धुनाई कर दी. अस्पताल के सुरक्षा कर्मी एवं अन्य लोगों के सहयोग से चोर को जैसे ही मुक्त कराया कि वह वहां से फरार होने में सफल हो गया.