बेतिया : जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात एंबुलेंस के कर्मी शहर के निजी नर्सिंग होम के संचालकों से मिले हुए हैं. मरीजों को बहला-फुसलाकर इनके द्वारा उन्हें निजी नर्सिंग होम पहुंचाया जाता है और मोटा कमीशन वसूला जाता है. इसका खुलासा सोमवार की रात में तब हुआ, जब सदर अस्पताल एमजेके में भरती होने आयी प्रसूता के परिजनों पर एंबुलेंस कर्मी द्वारा दबाव देने के चलते वार्ड में हंगामा हुआ. प्रसूता के परिजनों ने अधीक्षक से इसकी शिकायत भी की है.
जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज हाईस्कूल चौक के संजीव पासवान की पत्नी अंतिमा देवी को सोमवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई. परिजनों ने फोन कर 102 एम्बुलेंस बुलवाया और प्रसूता को लेकर बेतिया सदर अस्पताल एमजेके के लिए चल दिये. आरोप है कि रास्ते में एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसूता के परिजनों को निजी नर्सिंग होम ले जाने के लिए बहलाया-फुसलाया गया.
कहा गया कि सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा नहीं हैं. हालत गंभीर हैं, चलिये निजी नर्सिंग होम पहुंचा देते हैं. लेकिन परिजन नहीं माने और बेतिया सदर अस्पताल पहुंचे. जहां फिर एंबुलेंस कर्मी ने अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने का हवाला देते हुए निजी नर्सिंग होम का दबाव बनाया जाने लगा, इसे देख प्रसूता वार्ड के लोग भड़क उठे और हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हंगामा देखते ही एंबुलेंस कर्मी वहां से भाग खड़े हुए. मामले में प्रसूता के परिजन इंदू देवी एवं मेहीलाल ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ अरुण कुमार सिंह से इसकी शिकायत की है.