लौरिया : जिले भर में ट्रैक्टर व बाइक लूट की वारदातों को अंजाम देने का आरोपित लौरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कई मामलों का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपित मुकेश निवासी दुबौलिया थाना बैरिया को जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी ने बताया कि आरोपित मुकेश को प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ दुबौलिया के ही शंभु साह को भी हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकेश के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गयी है. छापेमारी दल में अनिल कुमार, रामजी सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे.