बेतिया : दशहरा पर्व को लेकर पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी विनय कुमार ने शहर वन वे सिस्टम लागू किया है. ताकि पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा देखने में शहरवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसकी व्यवस्था के लिए हर चौक- चौराहों पर रात में भी […]
बेतिया : दशहरा पर्व को लेकर पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी विनय कुमार ने शहर वन वे सिस्टम लागू किया है. ताकि पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा देखने में शहरवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसकी व्यवस्था के लिए हर चौक- चौराहों पर रात में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे.
जो ट्रैफिक कंट्रोल का काम करेंगे. वही भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेंगी. अगर कोई भारी वाहन शहर के अंदर भीड़ भाड़ के समय ले जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
स्टैंड में ही लगाना होगा ऑटो
दशहरा पर्व में खासकर एसपी ने रिक्शा, तांगा व ऑटो चालकों को निर्देश दिया है कि सड़क पर नहीं लगाये. निर्धारित स्टैंड से ही इनका परिचालन होगा. अगर कोई रिक्शा, तांगा व ऑटो चालक शहर के मुख्य सड़क पर लगा कर यात्रियों का इंतजार करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
यह सिस्टम दशहरा के पर्व के बाद भी लागू रहेगा.
शहर में पारा मिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती
पूजा पंडाल व शहर में पारा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की जायेगी. एसपी विनय कुमार ने बताया कि पारा मिलिट्री फोर्स खासकर शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किये जायेंगे.