बेतिया : पूर्व मंत्री सह रामनगर के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णमासी राम व राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने एसीजेएम विजय कुमार पांडेय के न्यायालय में मंगलवार को आत्मसमर्पण किया.
आत्म समर्पण कर जमानत आवेदन प्रस्तुत किया. उनके जमानत आवेदन पर सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने दोनों का जमानत मंजूर कर लिया. यह मामला वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव का है.
उस चुनाव में पूर्णमासी राम वाल्मीकि नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार थे. 23 मार्च 2014 को प्रचार के क्रम में विभिन्न शर्तों के साथ रोड शो करने की अनुमति दी गयी थी.
अनुमति में 10 वाहनों का ही प्रयोग करना था. लेकिन रोड शो के दौरान दोनों के द्वारा 25 वाहनों का काफिला निकाला
गया था. जिसके कारण आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला
दोनों के विरुद्ध लौरिया थाने में दर्ज कराया गया था. इसी मामले में दोनों लोग न्यायालय मे उपस्थित हुए और उन्हें जमानत पर रिहा किया गया.