Advertisement
दुष्कर्म के आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने रोका
योगापट्टी(बेतिया) : दुष्कर्म आरोपित खुर्शेद आलम को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को हरवे-हथियार से लैस ग्रामीणों ने रोक दिया. इसका फायदा उठा कर खुर्शेद आलम पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस कार्रवाई में बाधक बने ग्रामीणों के खिलाफ नवलपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]
योगापट्टी(बेतिया) : दुष्कर्म आरोपित खुर्शेद आलम को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को हरवे-हथियार से लैस ग्रामीणों ने रोक दिया. इसका फायदा उठा कर खुर्शेद आलम पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस कार्रवाई में बाधक बने ग्रामीणों के खिलाफ नवलपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 22 को नामजद किया गया है. वहीं 40-50 अज्ञात आरोिपत बनाये गये हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुर्शेद आलम के सेमरी गांव में आने की सूचना के आधार पर योगापट्टी व नवलपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम छापेमारी करने गयी थी. पुलिस टीम के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हरवे-हथियार से लैस होकर छापेमारी दल का विरोध करने लगे. ग्रामीणों के विरोध के कारण छापेमारी दल को पीछे हटना पड़ा. इसी का फायदा उठा कर खुर्शेद भागने में सफल रहा.
इन्हें किया गया नामजद. दर्ज प्राथमिकी में सेमरी गांव के फारूख अंसारी, तौसिर आलम, अतख अंसारी, असरफ अंसारी, हैदर अंसारी, जुफिकार अंसारी, अख्तर अंसारी, जैकुम अंसारी, रामतुल्लाह अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, इस्ताख अंसारी, इस्मुद्दिन अंसारी, तारिक अंसारी, मुख्तार अंसारी, नजाम अंसारी, कुदरुस अंसारी, मजनू अंसारी, सैनुल अंसारी, इरूल अंसारी, इस्मुल्लाह अंसारी, जैनुल अंसारी, कलाम अंसारी सहित 40-50 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.
पुलिस कार्रवाई में बाधक बने लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. खुर्शेद की गिरफ्तारी को ले छापेमारी तेज कर दी गयी है. उस पर स्पीडी ट्रायल चला कर कार्रवाई की जायेगी.
विनय कुमार
एसपी, बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement