नौतन के खड्डा में भाला घोंप हत्या का मामला
बैरिया : खड्डा के जगत चौधरी की पत्नी से नखेलाल का अवैध संबंध था. जब भी जगत कहीं घर से बाहर जाता तो नखेलाल उसके घर में होता था. इसको लेकर कई बार जगत और उसकी पत्नी के बीच मारपीट भी हुई थी. वह अपनी पत्नी की हरकतों से आजिज आ चुका था.
बुधवार की देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ काम के लिए जगत घर से बाहर गया कि इसी दौरान नखेलाल साह उसके घर में दाखिल हुआ. थोड़ी देर बाद जगत जब घर लौटा तो नखेलाल को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालात में देख खुद पर काबू नहीं रख सका.
नखेलाल जब तक भागता, तबतक जगत घर के अंदर से भाला लाकर ताबड़तोड़ उसपर प्रहार कर हत्या कर दी. फिर पत्नी को बुरा-भला कहते हुए मौके से फरार हो गया.
पांच सालों से था अवैध संबंध
ग्रामीणों के अनुसार, जगत चौधरी उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में राजगीर मिस्री का काम करता था. इसी दौरान जगत की पत्नी का संबंध नखेलाल से हो गया. करीब पांच सालों से नखेलाल का जगत के घर आना-जाना लगा रहता था. इधर, जगत लखनऊ से घर आया तब भी दोनों का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ. नतीजा मामला हत्या तक आ पहुंचा .
नखेलाल मछली बेच करता था गुजारा
नौतन : खड्डा में अवैध संबंध को लेकर अपनी जान गंवाने वाला नखेलाल अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य व मुखिया था.
सीजन में मछली और आम बेचकर तीन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व घर की जरूरतों को पूरा करता था. अब उसी की हत्या के बाद से घर के सदस्यों पर संकट आ गया है. नखेलाल की हत्या के बाद से ही उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. तीन नाबालिग बच्चे ममता, विपिन व महावीर के सिर से पिता का साया उठ गया है. अवैध संबंध को लेकर हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि नखेलाल व्यवसाय करता था. सीजन के अनुसार आम, मछली बेचता था. इससे जो पैसे मिलते थे, उसी से पूरे परिवार की आजीविका चलती थी.