Advertisement
झूले के इंतजार में टूटने लगी बाउंड्री
बेतिया : झूले व सौंदर्यीकरण के इंतजार में कहीं पार्को की चहारदीवारी ध्वस्त नहीं हो जाय. चौंकिये मत! यह सच्चई है जिले में करीब तीन साल पहले तीन पाकोर्ं के निर्माण की. स्थानीय विधायक के पहल पर शहरी विकास योजना के तहत इन्हें बनवाया गया. लेकिन पार्क निर्माण के नाम पर सिर्फ चहारदीवारी व सीमेंट […]
बेतिया : झूले व सौंदर्यीकरण के इंतजार में कहीं पार्को की चहारदीवारी ध्वस्त नहीं हो जाय. चौंकिये मत! यह सच्चई है जिले में करीब तीन साल पहले तीन पाकोर्ं के निर्माण की. स्थानीय विधायक के पहल पर शहरी विकास योजना के तहत इन्हें बनवाया गया. लेकिन पार्क निर्माण के नाम पर सिर्फ चहारदीवारी व सीमेंट के बेंच बना दिये गये. सुविधा के नाम पर इन पार्क में कुछ भी नहीं है.
आज हालत यह है कि धीरे-धीरे इन पार्को की चहारदीवारी भी दरक रही है. इसमें शहर के सागर पोखरा मंदिर परिसर स्थित पार्क, शहीद स्मारक पार्क व गुलाब बाग पार्क शामिल है. इन पार्को पर जिला प्रशासन के साथ किसी जन प्रतिनिधि का भी ध्यान नहीं है.
पार्को का शहर होगा बेतिया
अपना शहर पार्को के शहर से जाना जायेगा. क्योंकि छोटे से शहर में आने वाले दिनों में करीब आधा दर्जन पार्क बनाये जाने की योजना है. कुछ पार्को का निर्माण का भी काम पूरा हो गया है. कुछ में निर्माण कार्य भी चल रहे है. नजरबाग पार्क का निर्माण लगभग पूरा होने के कगार पर है. वही विपिन हाई स्कूल के पीछे व उत्तरवारी पोखरा के समीप पार्क बनाये जाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement