22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्याग्रह एक्सप्रेस है रद्द, बदले रूट से चल रही सप्तक्रांति

बेतिया : इटारसी में तकनीकी दिक्कत क्या आयी, बेतिया से दिल्ली और मुंबई की यात्र ही बोझिल हो गयी. ज्यादातर ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी. पहले अवध एक्सप्रेस तो अब सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द चल रही है. लिहाजा दिल्ली तक की यात्र अब आसान नहीं रह गयी है. रक्सौल से आनंद […]

बेतिया : इटारसी में तकनीकी दिक्कत क्या आयी, बेतिया से दिल्ली और मुंबई की यात्र ही बोझिल हो गयी. ज्यादातर ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी. पहले अवध एक्सप्रेस तो अब सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द चल रही है. लिहाजा दिल्ली तक की यात्र अब आसान नहीं रह गयी है.
रक्सौल से आनंद बिहार दिल्ली तक जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस अप 12 जुलाई व डाउन 13 जुलाई तक रद्द है. कारण बढ़नी-गोंडा आमान परिवर्तन में इंटरलाकिंग कार्य बताया जा रहा है. सत्याग्रह के रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी है. दिल्ली जाने वाली और ट्रेनों में पाव रखने तक की जगह नहीं है. शौचालयों में भी यात्री ठूसे पड़ हुए है.
सत्याग्रह के रद्द होने से यात्र कठिन हो ही गयी है, ऊपर से सप्तक्रांति के बदले रूट ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली यह ट्रेन गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी के बजाय फैजाबाद के रास्ते जा रही है. इससे बाराबंकी और इसके पास के स्टेशन जाने वाले यात्रियों की फजीहत हो रही है.
रोज एक लाख का घाटा
सत्याग्रह के रद्द होने से बेतिया रेलवे स्टेशन को रोजाना एक लाख का घाटा हो रहा है. साथ ही यात्रियों की भी जमकर फजीहत हो रही है. टिकट कैसिंल कराने को लेकर रोज जद्दोजहद करना पड़ रहा है.
36 घंटे में एक फेरा पूरा कर रही पैसेंजर
बेतिया: मुजफ्फरपुर से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी में भी यात्रियों की फजीहत हो रही है. 36 घंटे में यह गाड़ी अपना फेरा पूरा कर रही है. साल का कोई ऐसा दिन नहीं है, जिस दिन यह लेट नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें