Advertisement
रेल गुमटी पर गेटमैन के साथ की लूटपाट
गढ़पुरा : गढ़पुरा रेलवे स्टेशन की पूर्वी गुमटी संख्या आठ पर कार्यरत गेटमैन सत्यजीत कुमार के साथ बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस मौके पर अपराधियों ने गेटमैन के पास से मोबाइल व 400 रुपये भी छीन लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार […]
गढ़पुरा : गढ़पुरा रेलवे स्टेशन की पूर्वी गुमटी संख्या आठ पर कार्यरत गेटमैन सत्यजीत कुमार के साथ बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस मौके पर अपराधियों ने गेटमैन के पास से मोबाइल व 400 रुपये भी छीन लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी हथियारों के साथ गुमटी के पास आ धमके.
पहुंचते ही उन्होंने गेटमैन के साथ लूटपाट शुरू कर दी. भय के मारे रेलकर्मी कुछ नहीं बोल पाये. हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद पूरब दिशा की ओर रेल लाइन होकर भाग निकले. अपराधियों के जाने के बाद गेटमैन ने बताया कि हथियार से लैस अपराधियों ने उसे यह कह कर गये कि गुमटी पर जल रही लाइट को बंद रखना.
अगर इसे जलाओगे तो जान से मार देंगे. इस घटना की जानकारी मिलते ही गढ़पुरा व हसनपुर थानों की पुलिस के अलावा जीआरपी व आरपीएफ, हसनपुर ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक राजीव नयन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस संबंध में आरपीएफ, हसनपुर में मामला दर्ज कराया गया है.
इस घटना के बाद रेलकर्मियों में दहशत का माहौल है. ज्ञात हो कि जिले में इन दिनों बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. अपराधी खुलेआम हथियार के साथ प्रदर्शन करते रहते हैं. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं से लोगों की जहां नींद हराम हो गयी है, वहीं पुलिस प्रशासन का भी सिरदर्द बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement