किसानों को नहीं हो रहा गन्ने का भुगतान, पूर्व विधायक ने की घोषणा
बगहा : विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए बगहा आये पूर्व विधायक राजन तिवारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से मैं क्षेत्र में लोगों से मिल रहा हूं. यहां के लोगों की प्रमुख समस्या गन्ना है.
तिरूपति सुगर मिल ने यहां के किसानों को एक तरह से बंधुआ समझ रखा है. किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा है. इस वजह से किसान लाचार हैं.
पूर्व विधायक ने चीनी मिल प्रबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान आरंभ नहीं किया गया तो मैं स्वयं चीनी मिल के गेट पर किसानों के साथ आऊंगा और मिल में ताला जड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि मिल की इस मनमानी को रोकने के लिए बिहार सरकार को भी आगे आना चाहिए. लेकिन बिहार सरकार और उसके जनप्रतिनिधि कान में तेल डाल कर सोये हैं. किसान तबाह हो रहे हैं.
पूर्व विधायक ने गंडक नदी में भरे सिल्ट को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है. लोजपा नेता का कहना है कि बिहार सरकार को अविलंब नेपाल सरकार से बात कर इस पर अग्रेतर कार्रवाई करनी चाहिए. वरना आने वाले बरसात के सीजन में पूरे उत्तर बिहार में तबाही मचेगी. उन्होंने पीपी तटबंध समेत अन्य तटबंधों की सुरक्षा की भी मांग की है. बगहा को राजस्व जिला का दर्जा दिलाने के मामले में बिहार सरकार की उपेक्षा को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय कार्यकर्ताओं ने लिया है.
लोजपा के जिलाध्यक्ष वृजेश्वर राव ने कहा कि बगहा को राजस्व जिला बनाने के लिए लोजपा लगातार आंदोलन करती रही है. सरकार में शामिल जनप्रतिनिधियों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण बगहा को अब तक राजस्व जिला का दर्जा नहीं मिल सका.
मौके पर प्रमुख समाज सेवी चुन्नू पांडेय, राजेश चौबे, बब्लू शुक्ल समेत लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी, मोहन दादा, सुनील गुप्ता, रामजी प्रसाद यादव, मुन्ना यादव, मुन्ना गोड़, राजा कुरैशी,अरूण पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.