Advertisement
होमगार्डो ने अनुमंडल कार्यालय में की तालाबंदी
बगहा : बिहार रक्षा वाहिनी होमगार्ड जवानों ने सरकार के समक्ष चला रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार को तालाबंदी कर घंटों कार्यकाल को ठप रखा. एसडीएम मो. मंजूर आलम का घेरा कर अपनी मांगों को जायज होने तथा समान काम वेतन व अन्य सुविधा दिलाने की मांग किया. […]
बगहा : बिहार रक्षा वाहिनी होमगार्ड जवानों ने सरकार के समक्ष चला रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार को तालाबंदी कर घंटों कार्यकाल को ठप रखा. एसडीएम मो. मंजूर आलम का घेरा कर अपनी मांगों को जायज होने तथा समान काम वेतन व अन्य सुविधा दिलाने की मांग किया. इस आशय का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
संघ के पुलिस जिला बगहा इकाई अध्यक्ष छोटेलाल यादव , पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्र, सचिव मदनमोहन तिवारी के नेतृत्व में होमगार्ड जवानों ने सरकार के विरोध में एसपी कार्यालय से लेकर एनएच 28 बी मुख्य सड़क मार्ग में पैदल मार्च किया. पैदल मार्च अनुमंडल मैदान में धरना प्रदर्शन में तब्दिल हो गया. संघ के नेता व जवानों ने धरना के माध्यम ये सरकार के विरोध में अपना विचार रखा.
छोटेलाल यादव ने सरकार से पांच सूत्री मांग पत्र में होमगार्ड जवानों को स्थायी करने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने, उम्र सीमा 60 वर्ष करने , सेवा निवृति के बाद पांच लाख राशि जीविकोपाजर्न मद में देने की मांग की. मौके पर छोटेलाल यादव, जितेंद्र कुमार मिश्र, जितेंद्र गिरी, सुरेश मिश्र, रमेश प्रसाद कुशवाहा, ध्रुव यादव, तारकेश्वर राम आदि उपस्थित थे.
नाराज प्रखंड कर्मियों ने कार्यालय में की तालाबंदी
रामनगर : वेतन भुगतान में विलंब को लेकर प्रखंड कर्मियों ने मंगलवार को कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ कर कार्य का बहिष्कार किया. प्रखंड कर्मियों का आरोप था कि ट्रेजरी कर्मियों के द्वारा वेतन भुगतान में अनावश्यक रूप से विलंब किया जाता है.
प्रखंड कर्मी अरूण कुमार ने बताया कि लगभग पंद्रह दिन पूर्व ही अप्रैल माह का वेतन विपत्र ट्रेजरी को भेजा गया था. लेकिन आज तक विपत्र पास नहीं किया गया. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. विगत एक वर्षो से ऐसा ही हो रहा है. कभी ट्रेजरी ऑफिसर के नहीं होने की बात कही जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement