15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेसर के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

रामनगर : बीती रात बदमाशों ने नगर के वार्ड नं. 21 में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय मिजोरम के प्रोफेसर डॉ. गिरीन्द्र कुमार के घर में लूटपाट की. घटना के समय गृहस्वामी या घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. घर की देख-रेख के लिए रखे गये केयर टेकर सुग्रीव पासवान ने बताया कि वह कई सालों […]

रामनगर : बीती रात बदमाशों ने नगर के वार्ड नं. 21 में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय मिजोरम के प्रोफेसर डॉ. गिरीन्द्र कुमार के घर में लूटपाट की. घटना के समय गृहस्वामी या घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था.
घर की देख-रेख के लिए रखे गये केयर टेकर सुग्रीव पासवान ने बताया कि वह कई सालों से मकान की देखरेख कर रहा है. केयर टेकर सुग्रीव प्रखंड के बंजरिया गांव का रहने वाला है. गृहस्वामी साल में एक या दो बार ही यहां आते हैं. रोज की तरह रविवार की रात 9 बजे के आसपास वहां पहुंचा. मेन गेट का दरवाजा खोलते ही लगभग आधा दर्जन की संख्या में अपराधी घर में घुस गये. वहां पहुंचते ही उनलोगों ने उसका हाथ बांध दिया. एक अपराधी ने उसे आगAेयास्त्र के बल पर रोके रखा.
लूटेरे बारी-बारी से सभी कमरों का ताला तोड़ कर वहां मौजूद सामान को निकालते रहे. जिसके बाद सुबह के चार बजे के आसपास बदमाश सारा सामन ले कर वहां से चलते बने. जैसे तैसे उसने अपने बंधे हाथ को खोला. जिसके बाद अहले सुबह केयर टेकर के द्वारा इसकी सूचना मिजोरम में रह रहे गृहस्वामी श्री सिंह को मोबाइल पर दी गई.
आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष भारतेंदु देव व एसआइ बी.के सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है.
केयर टेकर के द्वारा दिया गया बयान भी भ्रमित करने वाला है. गृहस्वामी के मिजोरम से रामनगर पहुंचने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कौन कौन सा सामान गायब है. तीन दिन बाद गृहस्वामी के रामनगर पहुंचने का अनुमान है. पुलिस केयर टेकर को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें