23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति में फर्जीवाड़ा!

52 छात्रों की छात्रवृत्ति पर डीडीसी ने लगायी रोक बेतिया : अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के छात्रवृत्ति में जिले से बाहरी संस्थानों के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ी गयी है. करीब दो दर्जन से ज्यादा बाहरी शैक्षणिक संस्थानों के नाम पर कुल 52 आवेदन पकड़ में आये हैं जिस संस्थान में आवेदक […]

52 छात्रों की छात्रवृत्ति पर डीडीसी ने लगायी रोक
बेतिया : अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के छात्रवृत्ति में जिले से बाहरी संस्थानों के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ी गयी है. करीब दो दर्जन से ज्यादा बाहरी शैक्षणिक संस्थानों के नाम पर कुल 52 आवेदन पकड़ में आये हैं जिस संस्थान में आवेदक पढ़ते ही नहीं हैं. उनका नामांकन कहीं और है.
इन चिह्न्ति छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति भुगतान पर डीडीसी जवाहर प्रसाद ने तत्काल रोक लगाते हुए संबंधित संस्था को नोटिस भेजने का आदेश दिया है.
क्या था मामला
वर्ष 2013-14 में अनुसूचित जाति व जन जाति कल्याण विभाग, महादलित मिशन में सीधे आवेदकों ने आवेदन किया था. आवेदन दिसंबर माह में लिया गया था.
उसके बाद आवेदन की छंटनी कर विभाग ने जिला में भेज दिया. जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने विकास मित्रों के सहायता से इसका भौतिक सत्यापन कराना शुरू किया. इस दौरान इन संस्थानों की जगह कहीं और ये छात्र पढ़ते मिले.
पिछले वर्ष भी हुआ था फर्जीवाड़ा
वित्तीय वर्ष 2012-2013 में भी ऐसे करीब 40 मामले समाने आये थे. जिसमें कल्याण विभाग के पदाधिकारी ने प्राथमिकी का आदेश भी किया था. लेकिन थाना स्तर से यह आवेदन कागजात को अधूरा बता कर लौटा दिया गया था. उसके बाद आज तक यह कार्रवाई लटकी ही रह गयी. पिछले साल आवेदन करने की प्रक्रिया ऑन लाइन थी.
संस्थान संचालकों को भेजा जा रहा नोटिस
छात्रवृत्ति में पकड़ी गयी गड़बड़ी के आधार पर तत्काल भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. सभी संस्थानों के संचालकों को नोटिस भी किया जा रहा है. नोटिस के जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जवाहर प्रसाद, उप विकास आयुक्त, बेतिया
इन्होंने दिया है आवेदन
अभिनव सेवा संस्थान महाविद्यालय कानपुर के सत्येंद्र कुमार राम, विश्वनाथ राम, अशोक राम, अनुसूचित जनजाति में विकास कुमार, अरविंद प्रसाद एवं अमरेश कुमार व आइटीआइ बेतिया में अजा में पप्पू कुमार, पुनितो चौधरी, प्रेमचंद्र हजरा ,संदेश राम, बापूजी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग दावागढ़ ,कर्नाटक के छात्र आदित्य कुमार पासवान, मानव भारती यूनिवर्सिटी सुल्तानपुर से वीरेंद्र कुमार, नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नालंदा से राहुल कुमार राउत , श्री जितम स्मारक इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से मुन्ना राम, बीएलएस इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर से रानु कुमार पासवान, सुनील कुमार, रंजन कुमार, ललित कुमार राम, रत्नेश कुमार, रामविकास , उमेश कुमार, सुधीर पासवान, सुजीत कुमार, नीरज भाटिया अरविन्द कुमार, दीपक कुमार राम हरेन्द्र कुमार एवं दीवाकर पासवान , ज्ञान गंगा पोलटेकनिक कुरुक्षेत्र हरियाणा से राजेश्वर राम, जेएनएन इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग तमिलनाडु से आकाश कुमार सीटी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग जालंधर से जितेन्द्र कुमार भारती पटेल कॉलेज ऑफ सांइस एंड टेकनॉलजी से अभिषेक कुमार चौधरी, चरण सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ एमइडी एंड इंजीनियरिंग से प्रशांत कुमार आरआरएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग आंध्रप्रदेश राहुल राज हरियाणा पोलटेकनिक इंस्टीच्यूट से सुनील कुमार गौतम प्रहलाद सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट हरियाणा से दीपक कुमार ओरियंटल इंस्टीच्यूट ऑफ सांइस जबलपुर से परदेशी राम आइएमएम आर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मेरठ से राजीव कुमार रजक के अलावे अजजा में विशाखा टेक कैंपस से श्यामसुंदर साह , शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया मुंबई से अजय कौशल, श्री चंडी रंगनायक कुल्लू इंजीनियरिंग कॉलेज आंध्रप्रदेश से दिवाकर कुमार, बीएलएस इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट से वंदना कुमारी व संतोष कुमार गोंड़ एसेक्ट यूनिवर्सिटी भोपाल से मंनजेस कुमार, गेट कालेज ऑफ इंजीनियरिंग से विनोद कुमार व उदय कुमार उरांव , अजय श्रीमति लक्ष्मी देवी कॉलेज ऑफ नर्सिंग सुभाष कुमार अरावली इंस्टिच्यूट ऑफ टेकनॉलोजी से सूरज शमिल है.
प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी कॉलेज और इंजीनियरिंग नागपुर से सोनम कुमार नीट जमशेदपुर से शशिकांत कुमार एवं हरियाणा इंजीनियरिंग इंस्टीच्यूट से चंद्रशेखर गोड़ ने आवेदन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें