बेतिया : नप के नया बाजार स्थित सामुदायिक भवन की भूमि पर अतिक्रमणकारी धीरे-धीरे कब्जा जमाने लगे थे. गुरुवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर नप प्रशासन इस प्रति सजग हुआ. नगर थाना से सहयोग से अतिक्रमणकारियों द्वारा किये भूमि की पैमाइस काफी गहमा-गहमी के बीच हुई. सीटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी व नप के अमीन मोज्जमिल सहित कई नप कर्मी उपस्थित थे. काफी देर तक नापी को लेकर विवाद खड़ा होता रहा. इस दौरान नप के भूमि पर अतिक्रमण किये बगलगीर अशोक स्वर्णकार को अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश सीटी मैनेजर ने दिया.
बताया जाता है कि शादी समारोह व अन्य उत्सव कार्यक्रम के लिए वर्ष 2010 में नप प्रशासन ने नया बाजार में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया. लेकिन इधर सामुदायिक भवन की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा था. जिस संबंध में भाजपा नेता विजय पटवा समेत स्थानीय लोगों ने नप प्रशासन को आवेदन दिया था. लेकिन आवेदन देने के बाद भी नप प्रशासन के सजग नहीं होने पर नप कार्यालय में पहुंचकर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू किया. उसके बाद नप प्रशासन इस अतिक्रमण को रोकने के लिए सजग हुई. इधर स्थानीय नगर पार्षद आनंद सिंह ने भी बताया कि कई बार इस अतिक्रमण पर नप में शिकायत की गयी. लेकिन नप प्रशासन उदासीनता के कारण भूमि पर अतिक्रमण बढ़ता गया.