नरकटियागंज/प्रतिनिधि : प्रभात खबर की ओर से स्थानीय गौशाला प्रांगण में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में बुधवार की शाम कवियों ने ऐसा समां बाधां की अतिथियों से लेकर पूरा नरकटियागंज खिलखिला उठा. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुंसफ मजिस्ट्रेट अमित कुमार शुक्ला व एसएसबी के कमांडेंट राजेश टिकु, नगर परिषद के सभापति राधेश्याम तिवारी व हमारे अतिथि कवियों ने दीप जला कर किया. विषय प्रवेश कराते हुए
यूनिट हेड निर्भय सिन्हा ने प्रभात खबर के सामाजिक सराेकारों व विभिन्न आयोजनों, मसलन प्रतिभा सम्मान, कैरियर फेयर, किसान सम्मान आदि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नरकटियागंज में आज लगातार तीसरे साल कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसमें यहां के गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग है.