22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठहाकों की महफिल में खूब खिलखिलाया नरकटियागंज

नरकटियागंज/प्रतिनिधि : प्रभात खबर की ओर से स्थानीय गौशाला प्रांगण में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में बुधवार की शाम कवियों ने ऐसा समां बाधां की अतिथियों से लेकर पूरा नरकटियागंज खिलखिला उठा. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुंसफ मजिस्ट्रेट अमित कुमार शुक्ला व एसएसबी के कमांडेंट राजेश टिकु, नगर परिषद के सभापति राधेश्याम तिवारी व […]

नरकटियागंज/प्रतिनिधि : प्रभात खबर की ओर से स्थानीय गौशाला प्रांगण में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में बुधवार की शाम कवियों ने ऐसा समां बाधां की अतिथियों से लेकर पूरा नरकटियागंज खिलखिला उठा. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुंसफ मजिस्ट्रेट अमित कुमार शुक्ला व एसएसबी के कमांडेंट राजेश टिकु, नगर परिषद के सभापति राधेश्याम तिवारी व हमारे अतिथि कवियों ने दीप जला कर किया. विषय प्रवेश कराते हुए

यूनिट हेड निर्भय सिन्हा ने प्रभात खबर के सामाजिक सराेकारों व विभिन्न आयोजनों, मसलन प्रतिभा सम्मान, कैरियर फेयर, किसान सम्मान आदि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नरकटियागंज में आज लगातार तीसरे साल कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसमें यहां के गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग है.

ठहाकों की महफिल में
मुख्य अतिथि मुंसफ मजिस्ट्रेट अमित कुमार शुक्ला ने कहा कि आज के दौर में लोग एकाकी होते जा रहे है. मोबाइल लोगों को समूहवाद से अलग कर रहा है. ऐसे में प्रभात खबर ने हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कर नरकटियागंज वासियों को एक साथ बैठकर गुदगुदाने का मौका दिया है. एसएसबी कमांडेट राजेश टिकु ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन प्रभात खबर को जागरूक अखबार की श्रेणी में लाता है. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पूर्व नप सभापति सुनील कुमार, भोट चतुर्वेदी, अर्जुन सोनी, हरिशंकर प्रसाद, राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें