चनपटिया : दो माह के बकाया मानदेय और एरियर भुगतान नहीं होने से नाराज सफाईकर्मी मंगलवार को भड़क उठे. विरोध स्वरूप सभी ने नगर पंचायत कार्यालय गेट पर मरे हुए कुत्ते को टांग कर जमकर प्रदर्शन किया. भड़के कर्मियों ने कार्यालय गेट पर ताला भी जड़ दिया और नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इतना ही नहीं सफाईकर्मियों ने साफ-सफाई ठप करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू कर दी. इससे घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा और नगर में सफाई भी नहीं हो सकी.
सफाई कर्मचारी रुदल हरिजन, सुगी देवी, आनी, धीरेंद्र राउत, राजन राउत, विजय राउत आदि कर्मचारियों ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन उनके साथ उपेक्षात्मक रवैया अपना रहा है. दो माह हो गये, उन्हें मानदेय नहीं दिया गया. जबकि ठंड का सीजन है. तमाम खर्चें बढ़ जाते हैं. मकर संक्रांति पर्व भी वह ठीक से नहीं मना सके. सभी ने बताया कि ठंड में उन्हें गर्म कपड़ा भी मुहैया नहीं कराया गया. बकाया एरियर भी अभी तक नहीं मिला. सफाईकर्मियों ने इस दौरान दैनिक मजदूरी पर कार्यरत मजदूरों को स्थायी करने की मांग भी दुहराई. इस दौरान सफाईकर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से शहर में सफाई नहीं हो सकी.
सभी ने चेताया है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी. सभी हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर कृष्ण कुमार, चंदन राउत, प्रदीप राम, शंकर राउत, महेन्द्र राउत, बुटन राउत, जगदीश राउत, भोला राउत आदि कर्मचारियों ने उपस्थित रहे.