आस्था. नहाय खाय के साथ महापर्व शुरू, व्रतियों ने लगायी सरोवर में डुबकी
Advertisement
तैयारी में जुटे छठव्रती, खरना आज
आस्था. नहाय खाय के साथ महापर्व शुरू, व्रतियों ने लगायी सरोवर में डुबकी बेतिया : श्रद्धा, आस्था, समर्पण, शक्ति और सेवा भाव से जुड़ा चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. व्रती महिलाओं ने अनुष्ठान के पहले दिन व्रत के नियमों को पूरा किया. आज घर-घर […]
बेतिया : श्रद्धा, आस्था, समर्पण, शक्ति और सेवा भाव से जुड़ा चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. व्रती महिलाओं ने अनुष्ठान के पहले दिन व्रत के नियमों को पूरा किया. आज घर-घर में खरना का प्रसाद बनेगा. इसके बाद 36 घंटे का उपवास शुरू हो जायेगा. गुरुवार की शाम डूबते सूर्य और शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद व्रत का अनुष्ठान पूरा होगा. इसके लिए उल्लास का माहौल है. व्रती महिलाएं पूरे आस्था से जुटी हुई हैं.
मंगलवार को नहाय-खाय के लिए छठ व्रतियों ने सुबह स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना की. स्नान व पूजा के बाद व्रतियों ने अरवा चावल, चना दाल और कद्दू की सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. बुधवार को खरना है. इस दिन छठव्रती दिनभर व्रत रखेंगे. शाम को स्नान करने के बाद भगवान सूर्य का ध्यान करेंगे और छठ मइया की पूजा करेंगे.
चावल, दूध व गुड़ की खीर और रोटी तैयार कर भगवान सूर्य और छठ मइया का समर्पित किया जाता है. उसके बाद व्रती स्वयं प्रसाद के रूप में खीर और रोटी ग्रहण करते है. मान्यता है कि सच्चे मन से की गयी छठ पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इसे करने वाली स्त्रियां धन-धान्य, पति-पुत्र तथा सुख-समृद्वि से परिपूर्ण होती है. वैज्ञानिक दृष्टि से भी इस पर्व का महत्व है.
खरना को लेकर गेहूं सुखाने का काम तेज : महापर्व छठ के खरना को लेकर व्रती महिलायें अपने छत, आंगन दरवाजे पर गेहूं सुखाने का काम भी खुद की निगरानी में कर रही है. मान्यता के अनुसार धोये हुए गेहूं को काफी पवित्रता के साथ सुखाया जाता है. तब उसे आटा चक्की मिल में भेजा जाता है. जहां छठ के गेहूं की पिसाई को लेकर आटा-चक्की मिलवालों ने भी अपना मिल धोकर साफ कर लिया है.
बगहा/ हरिनगर : व्रतियों ने नदी में स्नान किया और जल अर्पित कर श्रद्धा भक्ति के साथ इस व्रत को शुरू किया. जहां नदी या जलाशय की व्यवस्था नहीं थी वहां लोगों ने घर पर हीं गंगा जल मिलाकर स्नान किया. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन कार्तिक शुक्ल चतुर्थी ‘नहाय-खाय’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सबसे पहले घर की साफ-सफाई कर उसे पवित्र बनाया जाता है. इसके बाद छठव्रती स्नान कर पवित्र तरीके से बने शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करते हैं.
घर के सभी सदस्य व्रती के भोजन करने के बाद ही भोजन ग्रहण करते हैं. श्रद्धालु बगैर लहसुन, प्याज और मिर्च व मसाले के लौकी की सब्जी, अरवा चावल और चने की दाल तैयार करती हैं. व्रती यही भोजन व्रत के संकल्प के लिए ग्रहण करते हैं. छठ घाटों की सफाई एवं इसे सजाने का कार्य अंतिम दौर में है. खरीदारी के लिए लोगों के बाजार पहुचंने से दुकानों पर अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है.
हर वर्ग के लोगों की होती है सहभागिता
लोक आस्था के महापर्व छठ में प्राय: समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता देखने को मिलती है. यहां प्रत्येक समुदाय के चाहे वे व्यावसायी हो या छोटे दुकानदार सभी अपने व्यवसाय के प्रति सजग रहते हैं. सबकी सहभागिता इस पर्व में अवश्य देखने को मिलती है. चुड़ी की दुकान, कपड़ों की दुकान, फल के दुकान, दउरी टोकरी की दुकान हो या पान के छोटे-छोटे मुठा बनाकर बेचने वाले भी इसमें उम्मीद लगाये रहते हैं.
नदी घाट पर नहीं फोड़ पायेंगे पटाखे, लाइटिंग पूरी
रामरेखा नदी के तट पर बनने वाले छठ घाट की सजावट व सभी रास्तों पर लाइट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. छठ व्रतियों की हर सुविधा का ख्याल रखे जाने का प्रयास किया जा रहा है. घाटों पर पटाखा बजाये जाने पर पूर्णत: पाबंदी लगायी गई है. घाट के आसपास किसी को पटाखा बेचने व छोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी.उन्होंने कहा कि छठ घाट पर अनावश्यक रूप से फोटो खींचने वालों पर नजर रखा
जायेगा.रामनगर के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी चंद्रभूषण ने बताया कि छठ व्रतियों के लिए छठ घाट पर चिकित्सा विभाग की तरफ से काउंटर लगाया जायेगा. घाटों पर पहुंचने वाले रास्तों से हो कर गुजरने वाले हाइटेंशन के तारों को दुरुस्त कराये जाने के लिए प्रशासन की ओर से बिजली विभाग को पत्र निर्गत किया गया है. अफवाहों से दूर रहने की बात भी अधिकारियों ने कही. उधर छठ की खरीदारी को लेकर बाजारों में खासी भीड़ रही. छठ के मौके पर कई लोगों के द्वारा वस्त्र आदि का वितरण भी किया गया. गुरुवार की सुबह से शुक्रवार पर्व की समाप्ति तक अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ड्यूटी में तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement