24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों ने जिंदा जलाया

बेतिया / लौरिया : लौरिया थाना के सुअरछाप गांव में विवाहिता सलोनी देवी को मंगलवार को जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी सलोनी को कमरे में बंद कर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. विवाहिता को जलाने की सूचना पर बुधवार को मायके वालों ने उसे बंद कमरे बाहर निकाला. इलाज के लिए […]

बेतिया / लौरिया : लौरिया थाना के सुअरछाप गांव में विवाहिता सलोनी देवी को मंगलवार को जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी सलोनी को कमरे में बंद कर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. विवाहिता को जलाने की सूचना पर बुधवार को मायके वालों ने उसे बंद कमरे बाहर निकाला.

इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. विवाहिता सलोनी की हालत गंभीर देखते हुए इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि पुलिस को दिये बयान में पति शैलेश कुमार शुक्ल, ससुर शंभू शुक्ल, भसूर राजेश शुक्ल सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.
बयान दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए लौरिया थाने को भेज दिया गया है. बयान में बताया गया है कि बैरिया थाना के मथौली निवासी नंदलाल पांडये की पुत्री सलोनी की शादी 14 जुलाई 2016 को सुअरछापर निवासी शंभू शुक्ल के पुत्र शैलेश कुमार शुक्ल से हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले लौरिया में कपड़ा की दुकान खोलने के नाम छह लाख मायके से लाने के लिए विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. बेटी की प्रताड़ना को देखते हुए नंदलाल पांडेय ने छह लाख दहेज की राशि दे दी. उसके कुछ दिन के बाद ससुराल वालों ने दो बाइक की मांग की. उसे भी मायके वालों ने पूरा कर दिया. इधर कुछ दिनों से दहेज लोभी ससुराल वालों ने दुकान बढ़ाने के नाम
पर नौ लाख की मांग करने लगे. इसके लिए सलोनी को शारीरिक व मानिसक रूप से प्रताड़ित किया जाना लगा. मोटी राशि होने के कारण मायके वालों ने असमर्थता जतायी,तो पति शैलेश कुमार शुक्ल, ससुर शंभू शुक्ल, भसूर राजेश शुक्ल ने केरोसिन छिड़ककर सलोनी को जला दिया व कमरे में बंद कर दिया.
कीटनाशक खाकर खुदकुशी का प्रयास
बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी निवासी कैलाश राम ने कीटनाशक दवा खा लिया. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें