बेतिया : बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो़ डा अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जल्द ही शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव नजर आयेगा. बशर्तें छात्र व शिक्षक इसमें सहयोग करें. श्री यादव शनिवार को एमजेके कालेज में आयोजित महारानी जानकी कुंवर मूर्ति अनावरण समारोह के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
एमजेके कॉलेज में स्थापित होगा व्यावसायिक पाठ्यक्रम का परीक्षा केंद्र
बेतिया : बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो़ डा अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जल्द ही शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव नजर आयेगा. बशर्तें छात्र व शिक्षक इसमें सहयोग करें. श्री यादव शनिवार को एमजेके कालेज में आयोजित महारानी जानकी कुंवर मूर्ति अनावरण समारोह के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. […]
उन्होंने कहा कि वें पूरी लगन के साथ विवि की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रयास कर रहे है. छात्रों की समस्यायें जल्द दूर होंगी और शैक्षणिक व्यवस्था पटरी पर लौटेगी. उन्होंने व्यावसायिक पाठ्यक्रम का एक परीक्षा केंद्र एमजेके कालेज में भी स्थापित करने का आश्वासन दिया. एमएलसी केदारनाथ पांडेय ने कहा कि पूर्वजो को याद किये बगैर वर्तमान व भविष्य नहीं सुधारा जा सकता. उन्होंने एमजेके कालेज के प्राचार्य डा़ रामप्रताप नीरज के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बेतिया राज की महारानी की प्रतिमा स्थापित कर पूर्वजो को सम्मान देने की अनोखी पहल की है.
श्री पांडेय ने छात्रों की समस्या पर बोलते हुए कहा कि शिक्षा की दुर्दशा पर बच्चों ने जो पीड़ा व्यक्त की है वह शत प्रतिशत सही है. और यह बताती है कि मौजूदा दौर में छात्र कितने पीड़ित हैं. उन्होंने कुलपति से छात्रों की समस्या को दूर करने का अनुरोध किया. इसके साथ हीं उन्होंने कहा कि वे बेतिया मेडिकल कालेज का नाम महारानी जानकी कुंवर के नाम पर रखने के लिए सदन में आवाज उठायेंगे. विधान पार्षद डा़ वीरेंद्र नारायण यादव ने एमजेके कालेज में महारानी की प्रतिमा स्थापित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्य डा़ नीरज ने एक बहुत ही बड़े सांस्कृतिक भूल को सुधारने का कार्य किया है. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है. विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद ही सही एमजेके कालेज में महारानी की प्रतिमा का स्थापित होना अपने आप में एक सराहनीय पहल है. साथ ही बेतिया के लिए एक ऐतिहासिक दिन भी. उन्होंने मेडिकल कालेज का नाम भी महारानी के नाम पर रखे जाने की वकालत की. साथ ही उन्होंने कुलपति से बच्चों की शैक्षणिक परेशानियों को दूर करने की बात कही.
एलएस कालेज प्राचार्य उपेंद्र कुंवर ने कहा कि छात्र व शिक्षक सहयोग करे तो निश्चित रुप से शैक्षणिक अराजकता का माहौल समाप्त होगा. कार्यक्रम को आरएलएसवाई कालेज के प्राचार्य डा़ रामनरेश कुमार व टीपी वर्मा कालेज के प्राचार्य डा़ विनोद वर्मा ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व कुलपति ने बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षकों व कर्मियों को सम्मानित किया. कला के क्षेत्र में कालेज को पहचान दिलानेवाली छात्राओं को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा़ रामप्रताप नीरज ने की स्वागत भाषण प्रो़ एस के शुक्ला ने किया जबकि संचालन परमेश्वर भक्त ने किया. मौके पर डा़ आर के चौधरी, डा़ फैयाज अहमद, डा़ समसुल हक, डा़ ओ पी गुप्ता, डा़ पी के चक्रवर्ती, डा़ सुरेंद्र राय, प्रो विजय शंकर पांडेय, प्रो़ शैल कुमारी वर्मा, प्रो़ अभय कुमार सिंह, प्रो़ मनोहर यादव, आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement