वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष सह निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में शराब व शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन आरडी पुल से दो शराबियों को हंगामा करते धर दबोचा गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये दोनों व्यक्तियों की पहचान मुन्ना कुरैसी ग्राम विजयपुर वाल्मीकिनगर तथा सुनील कुमार केवट ग्राम कोतराहां थाना वाल्मीकिनगर के रूप में की गयी है.
दोनों की चिकित्सीय जांच में नशा सेवन अल्कोहल की पुष्टि हुई है.दोनों के विरूद्ध थाना में कांड संख्या 59/17 दर्ज किया गया है.गिरफ्तार शराबियों को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया.उन्होंने बताया कि सूबे में शराब का सेवन, संग्रह व बिक्री व्यापार पर पूर्णत: प्रतिबंध है.