22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ानेवाले गिरोह का खुलासा

चकिया से 40 हजार उड़ा कर पहुंचे थे शहर मोतिहारी : उत्तर बिहार के कई जिलों में एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ाने वाले गिरोह का शातिर बुधवार को मधुबन छावनी चौक से पकड़ा गया. अनुज मुजफ्फरपुर जिला के कांटी मधुबन गांव का रहने वाला है. उसके पास से 41 हजार कैश, एक मोबाइल, तीन […]

चकिया से 40 हजार उड़ा कर पहुंचे थे शहर

मोतिहारी : उत्तर बिहार के कई जिलों में एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ाने वाले गिरोह का शातिर बुधवार को मधुबन छावनी चौक से पकड़ा गया. अनुज मुजफ्फरपुर जिला के कांटी मधुबन गांव का रहने वाला है. उसके पास से 41 हजार कैश, एक मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद हुई है. नगर पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर बुधवार सुबह से ही शहर के विभिन्न एटीएम के पास जाल बिछायी थी. इस दौरान मधुबन छावनी चौक के पास एक महिला से एटीएम कार्ड बदल पैसा उड़ाते उसको रंगेहाथ पकड़ लिया,जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार बदमाश ने गिरोह के सरगना सहित दो दर्जन सदस्यों के नाम का खुलासा किया है. सभी मुजफ्फरपुर जिला के कांटी, पानापुर व मीनापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है.
नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार मुजफ्फरपुर पुलिस के संपर्क में है. गिरफ्तार बदमाश सहित गिरोह के सरगना व सदस्यों के नाम व पता का सत्यापन किया जा रहा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि यह बिहार का सबसे बड़ा गिरोह है. मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली,पटना सहित करीब दो दर्जन जिलों में फैले इस गिरोह के बदमाश अबतक 40 से 50 करोड़ रुपये एटीएम से उड़ा चुके हैं. अनुज की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि बताते हुए
कहा कि सरगना सहित अन्य बदमाश चिह्नित कर लिया गया है. गिरफ्तार अनुज ने बुधवार की सुबह चकिया में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल उसके एकाउंट से 40 हजार रुपये निकाला था. चकिया में घटना को अंजाम देकर अनुज व विकास मोतिहारी शहर पहुंचे थे. उनके शहर में आने की सूचना पुलिस को मिल गयी, जिसके कारण अनुज रंगेहाथ पकड़ा गया.
पुलिस की छापेमारी में एक गिरफ्तार, एक फरार
मुजफ्फरपुर के 35 बदमाशों के गिरोह का बिहार के विभिन्न जिलों में है नेटवर्क कांटी का पंकज है गिरोह का सरगना
एटीएम कार्ड बदल पैसा उड़ाने वाले गिरोह का सरगना पंकज कुमार है. वह मुजफ्फरपुर जिला के कांटी का रहने वाला है. वहीं अनुज की गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को चकमा देकर भागने वाला विकास कुमार कांटी मधुबन का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें