24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

258 के भाग्य का फैसला आज

नपं चुनाव . कड़ी सुरक्षा के बीच आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती मोतिहारी : नगर के 38 वार्डों से अपनी किस्मत अजमाने वाले 258 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा. एमजेके कन्या इंटर काॅलेज को मतगणना हॉल बनाया गया है, जहां सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी. इसकी […]

नपं चुनाव . कड़ी सुरक्षा के बीच आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती

मोतिहारी : नगर के 38 वार्डों से अपनी किस्मत अजमाने वाले 258 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा. एमजेके कन्या इंटर काॅलेज को मतगणना हॉल बनाया गया है, जहां सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे से मतगणना की निगरानी होगी और किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया जायेगा. गड़बड़ी की संभावना न हो इसके लिए, चुनाव करानेवाले एआरओ को बदल कर नये एआरओ को जिम्मेवारी दी गयी है.
104 कर्मियों की तैनाती : मतगणना को लेकर 104 मतगणना कर्मियों की तैनाती की गयी है. रक्सौल में 22,अरेराज में 14, सुगौली में 20, मोतिहारी में 34,व चकिया में 14 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है और उन्हें समय पर मतगणना हॉल में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. दस प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है जिसे जरूरत पड़ने पर काम लिया जायेगा.
प्रत्येक टेबल पर होंगे एक सुपरवाइजर व एक सहायक :
प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर व एक सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है. मोतिहारी में 14 टेबल लगाये गये हैं, जहां 34 कर्मी तैनात रहेंगे. इसी तरह अरेराज में छह, सुगौली में आठ, रक्सौल में नौ व चकिया में छह टेबल लगाये गये हैं. इस तरह से पांचों निकायों को मिला कर कुल 43 टेबल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें