मोतिहारी : शहर में चोरों का उत्पात नहीं थम रहा. नगर पुलिस का सारा कुनबा चोरी की घटना को रोकने में विफल है. शहर में नाको-दम कर रखे चोर गिरोह ने श्रीकृष्ण नगर व ज्ञानबाबू चौक पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को फिर चुनौती दी है. श्रीकृष्ण नगर में सत्येंद्र कुमार सिंह के मकान का ताला तोड़ लाखों का आभूषण चुरा लिया, वहीं ज्ञानबाबू चौक पर महेश ठाकुर की किराना दुकान का ताला तोड़ कैश, मोबाइल सहित हजारों का समान गायब कर दिया.घटना को लेकर गृहस्वामी व व्यवसायी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों घटना बुधवार की बतायी जा रही है. सत्येंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है
कि मां के श्राद्धकर्म में सपरिवार गांव चला गया था. वापस लौट तो मेन गेट का ताला टूटा था. शक हुआ कि चोरों ने चोरी का प्रयास किया है, लेकिन घर के अंदर जाने पर सारा समान बिखरा मिला. चोरों ने चाचा के मेन गेट का ताला तोड़ उनकी छत से हमारी छत पर आकर सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश कर करीब ढाई लाख का आभूषण चुरा लिया.
चोरी गयी सामान में चार पीस अंगूठी, सोने का हार, झुमका, मंगलसूत्र, नथिया सहित अन्य आभूषण शामिल है.वहीं व्यवसायी महेश ठाकुर ने पुलिस को बताया है कि दुकान बंद कर घर चला गया. अगले दिन दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा था. दुकान के काउंटर से 12 हजार कैश, दो मोबाइल, सोने का हनुमानी लॉकेट सहित करीब 50 हजार का सामान गायब था. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.