बदहाली . शहर की सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी, फैली गंदगी
Advertisement
कूड़े से पटा गली-मोहल्ला
बदहाली . शहर की सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी, फैली गंदगी मोतिहारी : शहर में सफाई की स्थिति बदहाल है. चौक-चौराहा से लेकर गली-मोहल्ला कूड़ा-कचरा से पटा है. इनमें सार्वजनिक स्थलों की हालत और भी दयनीय है. बस स्टैंड, समाहरणालय परिसर और रेलवे स्टेशनों की कौन कहे अस्पताल तक बदहाल है. मुख्य पथ में जगह-जगह कूड़ों […]
मोतिहारी : शहर में सफाई की स्थिति बदहाल है. चौक-चौराहा से लेकर गली-मोहल्ला कूड़ा-कचरा से पटा है. इनमें सार्वजनिक स्थलों की हालत और भी दयनीय है. बस स्टैंड, समाहरणालय परिसर और रेलवे स्टेशनों की कौन कहे अस्पताल तक बदहाल है. मुख्य पथ में जगह-जगह कूड़ों का अंबार है. जबकि शहर की सफाई पर प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. प्रभात पड़ताल के दौरान शहर में सफाई की बदहाली सामने आयी. छतौनी स्थित सरकारी बस पड़ाव जल-जमाव व कूड़ा से बदहाल दिखा.
बस स्टैंड परिसर में कूड़ा तितर-बितर फैला पड़ा है. निचले सतह वाले अधिकतर भाग जल-जमाव के चपेट में है. समाहरणालय की स्थिति भी संतोष जनक नहीं दिखा. परिसर में जगह-जगह कूड़ों का अंबार तो नाला कागज के टुकड़ों से भरा पड़ा है. ए ग्रेड रेलवे स्टेशन की हालत की हालत भी कुछ ऐसा ही नजर आया. स्टेशन परिसर में रखा कूड़ादान भरा एवं आसपास फैली गंदगी. सदर अस्पताल का मुख्य प्रवेश द्वार नाला का गंदा पानी के जल-जमाव से बदहाल पड़ा है. अब सवाल यह है कि शहर की साफ-सफाई की इस दशा के लिए आखिर जिम्मेवार कौन है.
सफाई का प्रयास रहा विफल : शहर की साफ-सफाई में नप प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. आवश्यकता के अनुसार संसाधनों से लैस करने के साथ शहर को स्वच्छ बनाने के लिए समय-समय पर नये प्रयोग होते रहे हैं. चाहे बात कर्मियों की कमी को पूरा करने की हो या मशीनरी संसाधनों को बढ़ाने की.
समय-समय पर सफाई की मोनीटरिंग के साथ सिस्टम में भी बदलाव किया गया. जिसका उद्देश्य रहा कि हर हाल में शहर को स्वच्छ बनाया जाये, लेकिन शहरवासियों के असहयोगात्मक रवैया से अबतक नप प्रशासन को पूरी सफलता नहीं मिली है.
डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण योजना को स्वीकृति : नप प्रशासन शहर में डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण की व्यवथा की तैयारी में है. इससे कूड़ा संग्रहन एवं कचड़ा निस्तारण दोनों समस्यों का निदान होगा. डोट टू डोर कूड़ा संग्रहण की जिम्मेवारी एजेंसी को सौंपी जायेगी. प्लान के मुताबिक एजेंसी को संसाधन जुटाने के लिए शर्त पर नप प्रशासन किस्त में राशि मुहैया करायेगी. एजेंसी को कूड़ा संग्रहण के साथ निस्तारण की व्यवस्था करना होगा. कूड़ों को रिसाइकिल कर उपयोग में लाया जायेगा. एजेंसी के चयन के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बताया जाता है कि एक से दो दिन के भीतर कार्य एजेंसी का चयन करते हुए कार्यादेश जारी किया जायेगा.
पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने की अपील: पर्यावरण की सुरक्षा के साथ शहर की साफ-सफाई के ख्याल से नप प्रशासन ने शहरवासियों से पॉलिथिन प्रयोग पर रोक लगाने की अपील की है.
इसको लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान भी नप प्रशासन द्वारा चलायी गयी है. पर्यावरण प्रदूषण की समस्या के पीछे धड़ल्ले से हो रही पॉलिथिन प्रयोग की बात सामने आने के बाद नप प्रशासन ने इस दिशा में पहल शुरू की. वही पॉलिथिन प्रयोग कर नाला में फेके जाने से नाला जाम होने की समस्या से निजात को लेकर नप प्रशासन ने शहर में पॉलिथिन प्रयोग बंद करने का निर्णय लिया. जिसकी पहल में स्थानीय व्यवसायियों के साथ समन्वय स्थापित कर नप प्रशासन लोगों को पॉलिथिन प्रयोग को बंद करने को जागरूक कर रही है.
बस स्टैंड में गंदगी का अंबार, अस्पताल गेट पर जलजमाव
बलुआ-चांदमारी सड़क पर लगा कूड़े का ढेर एवं समाहरणालय के नाले में भरा कचरा ़
व्यवहार व सोच में बदलाव जरूरी
नप सभापति प्रकाश अस्थाना ने कहा कि शहर की सफाई शहरवासियों के सहयोग से ही संभव है. इसके लिए जरूरी है कि शहरवासी अपने सोच बदलें और स्वच्छता को खुद के व्यवहार में लाये. सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डालना बंद करें. नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्ड में कूड़ा संग्रहण प्वाइंट बनाया गया है. शहरवासियों से अपील है कि कूड़ा को चिह्नित जगहों पर रखे कूड़ादान में ही डालें. ताकि कूड़ा का उठाव हो सके. कहा कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए नप ने डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण एवं निस्तारण की व्यवस्था की तैयारी में है. इस कार्य के लिए निविदा की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शीघ्र ही एजेंसी का चयन कर शहर में डोर टू डोर कूडा संग्रहण की व्यवस्था शुरू करायी जायेगी.
शहर में डोट टू डोर कूड़ा संग्रहण का सिस्टम लाने की तैयारी चल रही है. एजेंसी का चयन कर शीघ्र ही यह व्यवस्था शुरू करायी जायेगी. सफाई कार्य की नियमित मोनीटरिंग हो रही है.
अमर मोहन प्रसाद, इओ, नप मोतिहारी,
नप के पास संसाधन
टैक्टर छह
मैजिक दो
जेसीबी दो
बभकट चार
टिपर एक
जीओ दो
सेक्शन मशीन दो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement