मोतिहारी : रघुनाथपुर ओपी के लक्ष्मीपुर गांव निवासी किसान शंभु शरण सिंह से अपराधियों ने तीन लाख की रंगदारी मांगी है.अपराधियों ने रंगदारी नहीं मिलने पर गोली मार हत्या करने की धमकी दी है. घटना के बाद शंभु शरण सहित उनका परिवार दहशत में है. घटना को लेकर उन्होंने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल नंबर पर 7503211918 से पांच दिसंबर को एक फोन आया. फोन करने वाले ने जान मारने की धमकी देकर तीन लाख की रंगदारी मांगी. उससे पूछने पर कि आप कौन बोल रहे है तो उसने अपना नाम दिनेश राय बताया. कहा कि दिल्ली से बोल रहा हूं, उसके बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि तुरकौलिया के परसौना गांव निवासी लक्ष्मण राय व दिनेश राय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
लक्ष्मण राय ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. जमीन छोड़ने के लिए कई दिनों से बतौर रंगदारी की मांग कर रहा है.उन्होंने बताया है कि पहले दिन रंगदारी के लिए फोन आया तो उसको हल्के मे लिया,लेकिन फोन करने वाल रंगदारी के लिए लगातार दबाव बनाने लगा.उसके बाद उन्होंने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. रघुनाथपुर ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है. आवेदन के आधार पर रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.