23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीटर फिक्सिंग स्लिप पर बिजली आपूर्ति का फर्जी खेल

मोतिहारी : जाली रसीद और मीटर फिक्सिंग स्लिप पर बिजली आपूर्ति के खेल में जांच के साथ शामिल लोगों के नाम का खुलासा होने लगा है. फिक्सिंग के इस खेल में कई खिलाड़ी तो विभाग से ही जुड़े हैं जैसा कि अधीक्षण अभियंता के पत्र से खुलासा होता है. पीपराकोठी प्रशाखा के किशुनपुर गांव में […]

मोतिहारी : जाली रसीद और मीटर फिक्सिंग स्लिप पर बिजली आपूर्ति के खेल में जांच के साथ शामिल लोगों के नाम का खुलासा होने लगा है. फिक्सिंग के इस खेल में कई खिलाड़ी तो विभाग से ही जुड़े हैं जैसा कि अधीक्षण अभियंता के पत्र से खुलासा होता है. पीपराकोठी प्रशाखा के किशुनपुर गांव में वर्फ फैक्टरी और लखौरा फीडर के बरकुरवा व ढेकहां बाजार से जाली रसीद पर फिक्सिंग स्लिप लगा कनेक्शन व विपत्र देने का मामला उजागर हुआ है.

मामले में संवेदक सुधीर कुमार उर्फ झुन्ना तिवारी द्वारा मीटर लगा कनेक्शन देने में अवैध उगाही का मामला भी जांच टीम के सामने आया है. अधीक्षण अभियंता जेके भानू द्वारा शंकर झा महाप्रबंधक को लिखे पत्र में कई मामलों का खुलासा हुआ है. फिक्सिंग स्लिप पर मीटर देना तो गलत है ही, बगैर मूल कागजात के विपत्र देना भी गलत है.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई ़ मोतिहारी अंचल के अधीक्षण अभियंता जेके भानू ने बताया कि वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
निर्देश मिलने के साथ दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कनेक्शन जाली रसीद पर देना, मीटर फिक्सिंग स्लिप पर विपत्र देना नियम विरुद्ध है.
अधीक्षण अभियंता ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र
शहर से सटे किशुनपुर में जाली रसीद पर बर्फ फैक्टरी को िदया फर्जी कनेक्शन
बांस के सहारे दिया कनेक्शन, काटी रसीद
लखौरा फीडर के बरकुरवा व गोढ़वा में हुआ है खेल
संवेदक के साथ विभागीय खिलाड़ी भी होंगे बेनकाब
केस स्टडी : एक
पीपराकोठी प्रशाखा के किशुनपुर गांव के टुनटुन कुमार पिता यशपाल प्रसाद को दूसरे गांव से 25 बांस के सहारे सिंगल फेज मीटर बर्फ फैक्टरी के लिए लगा दिया गया. अवैध ढंग से लगे सिंगल फेज मीटर का सिरियल नंबर 5254921, मान पठन 05 केडब्ल्यूएच एजेंसी सुधीर कुमार तिवारी उर्फ झुन्न तिवारी द्वारा जाली रसीद दर्शाते हुए मीटर अधिष्ठापित कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी. जबकि यह मीटर प्रशाखा ग्रामीण मोतिहारी एमआरटी द्वारा निर्गत किया गया है.
केस स्टडी : दो
लखौरा फीडर के ढेकहां बाजार में शांति देवी पति भिखारी ठाकुुर को बिना मूल रसीद काटे हुए जाली रसीद संख्या से मीटर फिक्सिंग स्लिप पर दर्शाकर मीटर श्री तिवारी द्वारा लगाया गया है और प्रशाखा मोतिहारी द्वारा फिक्सिंग स्लिप पर विपत्र भी निर्गत किया गया है, जिसका उपभोक्ता आइडी 175517 है.
केस स्टडी : तीन
लखौरा फीडर के बरकुरवा सोनू हाउस, रामएकबाल ठाकुर के परिसर में बिना रसीद काटे हुए जाली रसीद से मीटर फिक्सिंग पर दर्शाकर संवेदक के द्वारा अवैध रूप से बिजली आपूर्ति बहाल की गयी है. इसका विपत्रीकरण कार्य भी प्रक्रिया में है. इस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में फिक्सिंग स्लिप पर मीटर चालू कर जाली रसीद काट उपभोक्ता बनाने व अवैध राशि वसूलने का मामला उजागर हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें