22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल की समस्या के निबटारे को लगा कैंप

मोतिहारी : बिजली बिल सहित अन्य समस्याओं के निदान हेतु विद्युत विभाग ने मोतिहारी सब ग्रिड में एक दिवसीय शिविर बेलिसराय कार्यालय में मंगलवार को आयोजित किया. शिविर में मोतिहारी डिविजन के सभी सब डिवीजन में आवेदन जमा कराये गये थे, जिसमें टाउन वन से आठ, टाउन टू से 19, ग्रामीण क्षेत्र से तीन शामिल […]

मोतिहारी : बिजली बिल सहित अन्य समस्याओं के निदान हेतु विद्युत विभाग ने मोतिहारी सब ग्रिड में एक दिवसीय शिविर बेलिसराय कार्यालय में मंगलवार को आयोजित किया. शिविर में मोतिहारी डिविजन के सभी सब डिवीजन में आवेदन जमा कराये गये थे, जिसमें टाउन वन से आठ, टाउन टू से 19, ग्रामीण क्षेत्र से तीन शामिल है. शिविर का आयोजन डिवीजन वार किया गया था. मौके पर विपत्र संबंधी शिकायतों को लेकर काफी संख्या में उपभोक्ता अपने आवेदन पत्र के माध्यम से उपस्थित थे.

मोतिहारी सब डिवीजन में कुल 30 आवेदन जमा हुए थे. इसके अलावा जीवधारा, पीपराकोठी, तुरकौलिया से भी आवेदन जमा हुए थे. विभागीय निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह की 15 तारीख को विपत्र संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा.
शिविर में जमा आवेदनों का निष्पादन जांचोपरांत किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी सुदर्शन राम ने बताया कि शिविर का आयोजन विभागीय निर्देशानुसार किया गया है. शिविर में एसडीओ सुनिल कुमार रंजन, रेवेन्यू डिवीजन के जेई लोकेश कुमार, टाउन टू जेई सूर्यमणि कुमार, रामबाबू राय, कार्यपालक सहायक श्यामबाबू साह, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार पाण्डेय सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें