22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार लोगों का राशन कार्ड अवैध

तैयारी. संपन्न लोग उठा रहे योजना का लाभ सत्यापन में पाया गया अयोग्य, विभागीय कार्रवाई तेज मोतिहारी : ले के 50 हजार लोगों से राशन कार्ड वापस लिया जाएगा. जांच में जिला आपूर्ति विभाग ने इसे अयोग्य करार दिया है और इस बाबत विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है. मोतिहारी नगर सहित जिले के विभिन्न […]

तैयारी. संपन्न लोग उठा रहे योजना का लाभ

सत्यापन में पाया गया अयोग्य, विभागीय कार्रवाई तेज
मोतिहारी : ले के 50 हजार लोगों से राशन कार्ड वापस लिया जाएगा. जांच में जिला आपूर्ति विभाग ने इसे अयोग्य करार दिया है और इस बाबत विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है.
मोतिहारी नगर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों व नगर पंचायतों में कार्डो का सत्यापन कराया गया जहां यह खुलासा हुआ कि सुखी संपन्न लोगों द्वारा राशन कार्ड हासिल कर राशन-केरोसिन का लाभ लिया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए विभाग के अाधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अभियान चलाकर जिले के सभी पंचायतों, नगर पंचायतों व नगर परिषदों में आवंटित राशन कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है. बताया कि मोतिहारी, मधुबन, फेनहारा, चकिया, कोटवा, पिपराकोठी, छौड़ादानो व सुगौली सहित सभी प्रखंडों में कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है.
एसडीओ करेंगे नोटिस: अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा अयोग्य 50 हजार कार्डधारियों को नोटिस किया जाएगा और उन्हें तलब कर जवाब मांगा जाएगा. कैसे व किस हालत में कार्ड का लाभ लिया, इस बाबत संपूर्ण जवाब लिया जाएगा और उसके बाद कार्ड वापस लेने व उसे रद्द करने की कार्रवाई होगी.
इन लोगों से वापस लिया जाएगा कार्ड: शहर क्षेत्र में जिस परिवार के पास कम से कम तीन कमरों का मकान है और बीस हजार की मासिक आमदनी है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे परिवारों से कार्ड वापस लिया जायेगा जिसके पास ढाई एकड़ भूमि है और तीन पहिया गाड़ी यानी ट्रैक्टर है तथा उसके घर की मासिक आमदनी 10 हजार रुपये हैं. तीन कमरों के पक्का मकान वाले से भी कार्ड वापस लिया जाएगा.
सीधे खाता में भेजी जाएगी राशि
अब जरुरतमंदों के बैंक खाता में सीधे राशि भेजी जायेगी. इसके लिए बैंक खाता व आधार कार्ड की मांग की गयी है और शीघ्र जमा करने का आदेश दिया गया है.आधार कार्ड नहीं देने वाले की परेशानी बढ़ सकती है और उन्हें इस लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है.
कहते हैं अधिकारी : जरुरतमंदों तक लाभ पहुंचे, इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. सत्यापन का काम पूरा होने के साथ अयोग्य कार्ड को वापस लेने व उसे रद्द करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी.
इसके बाद नये लोगों को राशन कार्ड का लाभ दिया जायेगा.आवेदन लिये जायेंगे और जरूरतमंदों को यह लाभ दिलाया जाएगा. बताया गया है कि इस बाबत विभाग कार्रवाई तेज कर दी गयी है.कैंप लगाकर नये लोगों को राशन कार्ड दिया जाएगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें