स्वीकृत राशि से होगी खर-पतवार व जलकुंभी की सफाई
Advertisement
मोतीझील के विकास को मिले पांच करोड़ अच्छी पहल. जगी विकास की उम्मीद
स्वीकृत राशि से होगी खर-पतवार व जलकुंभी की सफाई रोईंग क्लब साइड में दो करोड़ से बनेगी सड़क गायत्री मंदिर साइड में भी सड़क पर खर्च होंगे दो करोड़ मोतिहारी : शहर स्थित मोतीझील से खर-पतवार, जलकुंभी हटाने की घोषणा और राशि स्वीकृति से झील के विकास की उम्मीद बढ़ी है. जलकुंभी निस्तारण के लिए […]
रोईंग क्लब साइड में दो करोड़ से बनेगी सड़क
गायत्री मंदिर साइड में भी सड़क पर खर्च होंगे दो करोड़
मोतिहारी : शहर स्थित मोतीझील से खर-पतवार, जलकुंभी हटाने की घोषणा और राशि स्वीकृति से झील के विकास की उम्मीद बढ़ी है. जलकुंभी निस्तारण के लिए पांच करोड़ की स्वीकृति मिल गयी है. यह राशि भारत सरकार कृषि मंत्रालय के अधीन खत-पतवार नियंत्रण निदेशालय जबलपुर द्वारा दी गयी है. उक्त राशि से झील के अंदर से जलकुंभी व खर-पतवार हटाया जायेगा. उद्देश्य एक पंथ दो काज की तर्ज पर जलकुंभी से वर्मी कम्पोस्ट भी तैयार की जायेगी,
ताकि इसका लाभ जिले के किसानों को मिले. इस खाद से खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी. यह केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री व स्थानीय भाजपा सांसद राधामोहन सिंह की पहल का परिणाम है. इसके अलावा झील के दोनों ओर सड़क निर्माण के लिए दो-दो करोड़ की राशि केंद्रीय मंत्री द्वारा स्वीकृत कर दी गयी है. रोईंग क्लब से गांधी चौक शुलभ शौचालय और फिर द्वार देवी तक मुख्य पथ के समानांतर झील किनारे सड़क निर्माण के लिए कोष से राशि की लिखित स्वीकृति दे दी गयी है. जो प्रशासनिक उदासीनता से धरातल पर कार्यरूप में आने में विलंब हो रहा है.
झील पथ चौड़ीकरण व पार्क को मिट्टी भराई: गायत्री मंदिर से पुल तक, फिर उसके बाद शुलभ शौचालय तक करीब डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण, पेवर टाईल्स, फव्वारा आदि लगाने के लिए मिट्टी भराई कार्य आरंभ है. इस क्रम में पूर्व से बिम्ब में लगी पाइप भी गायब होने लगी है जो जांच का विषय है. यह कार्य डूडा योजना के तहत हो रहा है.
शहरवासियों के झील सौंदर्यीकरण का सपना साकार होनेेवाला है. इसके लिए स्वयं केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पहल कर रहे हैं. करीब नौ करोड़ की राशि विकास के लिए स्वीकृत हुई है, जिसमें जलकुंभी निकालने व दो सड़क निर्माण कार्य शामिल है.
प्रकाश अस्थाना, मुख्य पार्षद, नगर परिषद, मोतिहारी
मोतीझील
क्या है सड़क निर्माण की योजना
झील के जलकुंभी हटाने के साथ झील किनारे सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. ताकि प्रधान पथ से ट्रैफिक लोड कम हो. झील पथ से भी लोग आसानी से रोईंग क्लब होकर छतौनी और द्वारा देवी स्थान होकर हेनरी बाजार व ज्ञानबाबू चौक जा सकेंगे. सांसद सह मंत्री श्री सिंह ने बताया कि गायत्री मंदिर से श्रीकृष्ण नगर व बेलबनवा की ओर भी झील किनारे सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये दी जायेगी. यहां उल्लेख है कि इन दोनों सड़क निर्माण से झील के अतिक्रमण पर भी रोक लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement