24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से परेशान युवाओं ने दिखायी गांधीगीरी

दिखायी राह. जिम्मेवार लोगों काे किया गया सम्मानित रक्सौल : गांधी जयंती के दूसरे दिन रक्सौल के लिए लाइलाज बनी जाम की समस्या के निदान को लेकर युवाओं के द्वारा गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. भारती फांउंडेशन और युवा सहयोग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया. इस दौरान […]

दिखायी राह. जिम्मेवार लोगों काे किया गया सम्मानित

रक्सौल : गांधी जयंती के दूसरे दिन रक्सौल के लिए लाइलाज बनी जाम की समस्या के निदान को लेकर युवाओं के द्वारा गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. भारती फांउंडेशन और युवा सहयोग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया. इस दौरान सबसे पहले युवाओं की टोली रक्सौल थाना परिसर में पहुंची. यहां पर शहर में लगने वाले जाम में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए रक्सौल पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा को युवाओं के द्वारा बधाई दी गयी. हालांकि इस दौरान पुलिस निरीक्षक श्री झा ने बताया कि रेलवे फाटक 12 से 16 घंटा बंद रहने के कारण पुलिस के द्वारा तमाम व्यवस्था करने के बाद भी शहर में जाम की समस्या हो जा रही है. हमलोग प्रयास कर रहे हैं कि लेकिन रेल फाटक के कारण सब कुछ चौपट हो जा रहा है.
इसके बाद गांधीगिरी करने पहुंचे युवाओं का नेतृत्व कर रहे प्रो मनिष दूबे ने बताया कि जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. बच्चे सुबह घर से स्कूल जा रहे है तो घर वापसी के क्रम में घंटों जाम में फंसे रह रहे हैं. इस कारण काफी परेशानी हो रही है. वही डंकन अस्पताल जाने वाले मरीज भयावह जाम में फंस जा रहे है, जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है. वहीं उन्होंने बताया कि जाम के कारण प्रसव पीड़ा से तड़पती महिलाएं सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे रही है.
ऐसे में उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि आखिर कब तक ऐसा चलेगा. जिस पर पुलिस निरीक्षक श्री झा ने बताया कि युवाओं को आश्वासन दिया कि हमलोगों ने जाम को हटाने को लेकर जो भी व्यवस्था की है. उसमें और वृद्धि किया जायेगा. जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी है. वही अभी तत्काल प्रभाव से थाना स्तर पर जो बल उपलब्ध है, उसके माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि वाहन नियमित रूप से आते-जाते रहे ताकि जाम नहीं लगे.
इसके बाद युवाओं की टीम इलाहाबाद बैंक पहुंची और वहां पर शाखा प्रबंधक का सम्मान किया. बैंक अधिकारियों ने बताया कि जगह की कमी होने के कारण लोग सड़क पर वाहन लगाते हैं. जगह मिलने पर इसकी व्यवस्था की जायेगी. मौके पर प्रवेश गुप्ता, संतोष कुमार, सुमित कुमार, आशिष सिन्हा, राजन कुमार, किशन राज, रामकिशोर प्रसाद, रोहित कुमार, पिंटू कुमार, जीवन गुप्ता, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार, आमोद कुमार, आनंद तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
जाम का कारण बने लोगों पर दर्ज हो प्राथमिकी
थाना परिसर में थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा से बात करते युवा व युवाओं से बकझक करते बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक.
थाना, इलाहाबाद बैंक व स्टेट बैंक ने दिया समस्या के निदान में सहयोग का भरोसा
शहर में लगनेवाले जाम से हलकान हैं लोग
बैंक में बदसलूकी
इधर, सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से गांधीगिरी करने के लिए निकले युवा जब जाम की समस्या को लेकर बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचे तो वहां उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने बिना कुछ सुने-समझे युवाओं को बैंक से बाहर जाने को कहा. इस दौरान शांतिपूर्ण बातचीत कर रहे युवाओं को प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजवाने की धमकी दी. इस दौरान शाखा प्रबधंक ने गैर जिम्मेवराना तरीके से कहा कि गाड़ी रोड पर मैं नहीं लगाता हूं, लोग की गाड़ी कहां लगे, इसकी व्यवस्था मैं नहीं करूंगा. शाखा प्रबंधक ने कहा कि प्रदर्शन करना है तो गेट के बाहर जाकर करो, यहां कोई निदान है. जिसपर युवाओं ने कहा कि इसके बाद विरोध संवैधानिक तरीके से किया जायेगा.
अवैध पार्किंग और रेलवे जाम के गुनाहगार
यहां बता दे कि शहर के किसी भी बैंक के पास अपनी पार्किंग की सुविधा नहीं है. शहर में नहर चौक के पास एक शॉपिंग मॉल है, उसके पास भी अपनी पार्किंग की सुविधा नहीं है. बैंक और मॉल में अधिक लोग एक साथ आते-जाते हैं तो इनके सामने वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जिसके कारण सड़क का आधा हिस्सा गाड़ियों की चपेट में होता है. बाकि बच्चे रास्ते से परिचालन होता है और इसके कारण जाम लग जाता है. वही एक से डेढ़ घंटे तक बंद होने वाली रेल गुमटी के कारण भी जाम की समस्या विकराल हो जाती है. अगर इन दोनों समस्यों का निदान हो जाये तो जाम की समस्या बहुत हद तक समाप्त हो जायेगी.
कला उत्सव में शामिल होंगी रक्सौल की बेटियां
मुजफ्फरपुर में मिले सम्मान के साथ सम्मानित छात्राएं व विद्यालय के शिक्षक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें