पुलिस ने फरार आरोपितों के विरुद्ध वारंट के लिए दी थी अर्जी
Advertisement
टुल्ला मर्डर केस
पुलिस ने फरार आरोपितों के विरुद्ध वारंट के लिए दी थी अर्जी न्यायालय ने कहा, केस डायरी जमा करें, फिर जारी होगा वारंट मोतिहारी : शहर के केरोसिन व खद्यान व्यवसायी श्यामबाबू प्रसाद उर्फ टुल्ला हत्या कांड में फरार आरोपियों के विरुद्ध नगर पुलिस ने वारंट निर्गत करने के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल की […]
न्यायालय ने कहा, केस डायरी जमा करें, फिर जारी होगा वारंट
मोतिहारी : शहर के केरोसिन व खद्यान व्यवसायी श्यामबाबू प्रसाद उर्फ टुल्ला हत्या कांड में फरार आरोपियों के विरुद्ध नगर पुलिस ने वारंट निर्गत करने के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन न्यायालय में पुलिस को साफ कह दिया कि पहले केस डायरी जमा किजिए, उसके बाद वारंट निर्गत होगा. पुलिस अब केस डायरी लिखने में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि दो-तीन दिनों के अंदर न्यायालय में केस डायरी समर्पित कर दिया जायेगा. इधर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार की रात कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही.
पुलिस वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान में जुटी है. हत्या कांड के जितने भी आरोपी है, उनके मोबाइल का टावर लोकेशन व कॉल डिटेल निकाल हत्यारों तक पहंुचने की कोशिश हो रही है. पुलिस का दावा है कि टुल्ला हत्या कांड की गुत्थी बहुत जल्द सुलझा लिया जायेगा. हत्या करने वालों से लेकर साजिश रचने वाले कानून से नहीं बच सकते. उनको पूरे साक्ष्य के साथ बेनकाब किया जायेगा. इधर मृतक के भाई रामबाबू प्रसाद ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी.
उनको पुलिसिया कार्रवाई पर भरोसा नहीं है. यहां बताते चले कि 22 सितंबर की रात करीब आठ बजे अपराधियों ने व्यवसायी श्यामबाबू प्रसाद उर्फ टुल्ला को गांधी नगर रमना पोखर के पास गोली मार हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई रामबाबू प्रसाद ने सेंट्रल जेल में बंद केरोसिन व खद्यान व्यवसायी शंभु प्रसाद सहित उसके पुत्र रोहित कुमार, पत्नी राजकुमारी देवी, पिता बैजू प्रसाद सहित 19 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने शंभु की पत्नी व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया,जबकि पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.वहीं दो अन्य आरोपी राकेश कुमार व मनोज कुमार ने सोमवार को पुलिस दबिस के कारण न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement