23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवंगिया गांव से एक ही दिन उठी पांच अर्थियां गांव में पसरा मातम

परिजनों ने दी मुखाग्नि मधुबन : सवंगिया गांव में एक दिन में पांच अर्थियां निकलने से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. सुुबह में पूरे गांव के लोगों ने एक साथ पहले दो अर्थियां शिवचंद्र प्रसाद व मनीषा कुमारी की निकाली. जिसे मुखाग्नि शिवचंन्द्र के भतीजा उमेश प्रसाद ने दी. इसके बाद जगदेव प्रसाद व […]

परिजनों ने दी मुखाग्नि

मधुबन : सवंगिया गांव में एक दिन में पांच अर्थियां निकलने से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. सुुबह में पूरे गांव के लोगों ने एक साथ पहले दो अर्थियां शिवचंद्र प्रसाद व मनीषा कुमारी की निकाली. जिसे मुखाग्नि शिवचंन्द्र के भतीजा उमेश प्रसाद ने दी. इसके बाद जगदेव प्रसाद व उनकी पत्नी रामकली उर्फ रामाकांती देवी को उनके पुत्र दीनानाथ ने मुखाग्नि दी.देर शाम में मोतिहारी सदर अस्पताल से होम गार्ड के जवान मृतक झुन्नुक प्रसाद के शव आने पर पुन:
उमेश ने ही उन्हें मुुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी.
सीओ के विलंब से पहुंचने पर ग्रामीण थे काफी आक्रोशित : स्थानीय सीओ सह प्रभारी बीडीओ सुनील के सूचना के बाद भी सवंगिया गाँव में काफी विलम्ब से पहुँचने पर काफी आक्रोशित थे.ग्रामीणो ने इसकी शिकायत विधायक राणा रणधीर से भी की.वही घटना के सूचना के बाद पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार सुबह में पहुँच कर पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
विधायक राणा रणधीर ने कहा कि मधुबन बीडीओ के स्थायी प्रतिनियुक्ति को लेकर सरकार व विभाग को लिखा गया है.स्थायी बीडीओ के नहीं रहने से प्रखंड में विकास कार्यो को गति नहीं मिल पा रही है. यहाँ बताते चले कि एसडीओ व ग्रामीणों की सूचना के बाद भी सीओ पीडि़त परिवारों से मिलने सोमवार को करीब 12 बजे पहुँचे. जबकि आने के पूर्व एसडीओ जा चुके थे.
विधायक ने घटना पर व्यक्त किया दुख : विधायक राणा रणधीर ने सड़क हादसे की घटना पर दुख व्यक्त किया. विधायक ने कहा कि घटना काफी हृदय विधारक है. ईश्वर पीडि़त परिवार को ढाढस बंधाते हुए सरकार से अतिरक्त मुआवजे की मांग की है. विधायक ने तत्काल अधिकारियों से आपदा व परिवारिक लाभ योजना दिलाने की मांग की.
देवघर सड़क हादसे मेें मरने वालों की संख्या हुई पांच : देवघर सड़क हादसे में एक और घायल 48 वर्षीय होम गार्ड के जवान झुन्नक प्रसाद की मौत रविवार की संध्या करीब आठ बजे देवघर से पटना आने के दौरान हो गयी. अब देवघर हादसे में मृतको की संख्या पाँच हो गयी है. चार की मौत रविवार सुबह देवघर सदर अस्पताल में हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि झुन्नक प्रसाद बेतिया रेल थाने में कार्यरत जवान था. पटना से मृतक को देर रात सवंगिया लाया गया. जिसके शव को थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ें परिजन शव को लेकर देर रात गाँव आ गये थे. एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि दो पीडित परिवारो शिवचंन्द्र प्रसाद व जगदेव प्रसाद के परिजन को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रूपये का चेक देने का निर्देश सीओ सह बीडीओ को दिया गया है.वही आपदा विभाग से चार-चार लाख मुआवजे के लिये सरकार को रिपोर्ट को भेजा जायेगा. वही स्थानीय मुखिया भाग्यमति देवी ने पीडि़त परिवार को15-15 सौ रूपया कबीर अंत्येष्ठी के तहत उपलब्ध कराया. पीडि़त परिवार से विधायक राणा रणधीर ने मुलाकात कर ढाढस बंधाया. यहाँ बताते चले कि रविवार को अहले सुबह टेम्पो व ट्रक के टक्कर में देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड़ पर हुई दुर्घटना में सवंगिया के आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसमें चार की मौत सदर अस्पताल देवघर में व एक की मौत पटना आने के दौरान हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें