मोतिहारी : शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक के कंपाउंडर धर्मेंद्र कुमार से माओवादी संगठन के नाम पर 20 लाख की लेवी मांगी गयी है. उसके पास लेवी के लिए शुक्र वार शाम 3:35 बजे फोन आया. धमकी दी गयी कि लेवी नहीं मिली, तो अंजाम भुगतना होगा. माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले ने कंपाउंडर से चिकित्सक का मोबाइल नंबर भी मांगा. कंपाउंडर धर्मेंद्र चिरैया थाना के कटकुइया गांव का रहनेवाला है. छतौनी थाना के खुदानगर मुहल्ला में उसका डेरा है.
Advertisement
डॉक्टर के कंपाउंडर से मांगी 20 लाख की लेवी
मोतिहारी : शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक के कंपाउंडर धर्मेंद्र कुमार से माओवादी संगठन के नाम पर 20 लाख की लेवी मांगी गयी है. उसके पास लेवी के लिए शुक्र वार शाम 3:35 बजे फोन आया. धमकी दी गयी कि लेवी नहीं मिली, तो अंजाम भुगतना होगा. माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले ने […]
घटना के समय धर्मेंद्र नर्सिग होम में ड्यूटी पर था. उसने नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर
डॉक्टर के कंपाउंडर
मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उसने पुलिस को बताया है मरीज को पानी चढ़ रहा था, तभी मोबाइल पर 9504004698 से फोन आया. व्यस्त रहने के कारण पहले मोबाइल नहीं उठा पाया. एक मिनट बाद उसी नंबर से दुबारा फोन आया. फोन रिसीव किया, तो सामने वाले ने कहा एमसीसी संगठन को तुमसे 20 लाख की लेवी चाहिए. पैसे की व्यवस्था कर जल्द बताओ, मेरा आदमी तुम्हारे पास कल जायेगा.
फोन करनेवाले ने कहा कि होशियारी किये, तो अंजाम बुरा होगा. धर्मेंद्र ने फोन करने वाले से पूछा कि लेवी क्या होती है. इस पर उसने कहा कि तुम कौन बोल रहे हो. परिचय देने पर उसने डॉक्टर का नंबर मांगा. धर्मेंद्र ने बहाना बना दिया. कहा कि साहब का नंबर मेरे पास नहीं है. मैं अभी गांव पर हूं. इतना कहते हुए उसने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. घटना के बाद धर्मेंद्र सहित उसका पूरा परिवार काफी दहशत में है. धर्मेंद्र शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक आशुतोष शरण के नर्सिंग होम में कंपाउंडर है.
कोट-
माओवादी के नाम पर लेवी मांगने की बात सामने आयी है. कंपाउंडर धर्मेंद्र ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिस मोबाइल नंबर से लेवी के लिए फोन आया है, उस मोबाइल नंबर का सीडीआर व कैफ निकाला जा रहा है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
माओवादी के नाम पर की लेवी की मांग
कंपाउंडर से डॉक्टर का
मोबाइल नंबर मांगा
धमकाया, होशियार बने तो
अंजाम अच्छा नहीं होगा
कंपाउंडर ने थाने में दर्ज
करायी प्राथमिकी
पुलिस गंभीर, मामले की
छानबीन हुई शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement