बाजार का हुआ उद्घाटन
Advertisement
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया खादी कामगार सम्मेलन व प्रदर्शनी का उद्घाटन
बाजार का हुआ उद्घाटन हरसिद्धि : किसान अपने खेतो की मिट्टी जांच करा कर ही खेतों में खाद डाले, अधिक उपज होगी. उक्त बाते केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने सोमवार को चम्पारण कोल्ड स्टोरेज हरसिद्धि के प्रांगण में फसल विचार गोष्टियों को इफको बाजार केंद्र के उद्घाटन में कही. उन्होंने कहा […]
हरसिद्धि : किसान अपने खेतो की मिट्टी जांच करा कर ही खेतों में खाद डाले, अधिक उपज होगी. उक्त बाते केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने सोमवार को चम्पारण कोल्ड स्टोरेज हरसिद्धि के प्रांगण में फसल विचार गोष्टियों को इफको बाजार केंद्र के उद्घाटन में कही. उन्होंने कहा कि कृषि को ध्यान में रखते हुए हरसिद्धि में बिहार का पहला इफको बाजार केंद्र खोला गया है. यहां किसानों को भारत सरकार के मूल्य पर किसानों की जरूरत की सारी कृषि संबंधित फर्टिलाइजर मिलेंगे. फसल कटाई के बाद इस केंद्र द्वारा गांवों में जा कर मिट्टी की जांच करेगी.
साथ ही किसानों के हेल्थ जांच कर स्वायल हेल्थ कार्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि दो साल के अंदर बिहार के किसी भी गांवके सड़के कच्ची नही रहेगी. हर -घर को बिजली, पानी और रोजगार मुहैया कराया जायेगा. जैविक खेती इंट्रीग्रेटेड खेती पर विशेष बल दिया. गोष्ठी में डा अजय सिंह, योगेंद्र कुमार, एस के राय, मनीष गुप्ता आदि ने कृषि संबंधित जानकारियां दी. अध्यक्षता पूर्व जिप अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की. मौके पर पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, लालबाबू प्रसाद, इंजिनियर राकेश कुमार, मार्कंडे कुशवाहा, शशि रंजन दूबे आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement