मोतिहारी : तिरहुत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहसी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमन कुमार व अजय कुमार का वेतन डीपीओ स्थापना नारद कुमार द्विवेदी ने स्थगित कर दिया है. वही एक अगस्त को किये गये निरीक्षण में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले विद्यालय के शिक्षक श्याम सुंदर प्रसाद व शिक्षिका संध्या जोसफ से कारण पृच्छा करते हुए जबाब मिलने तक वेतन स्थगित कर दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ ने बताया कि एक अगस्त को उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया गया. विद्यालय के 28 शिक्षकों में 13 शिक्षक उपस्थित मिले जबकि 10 शिक्षक अकस्मीक अवकाश पर थे. वही एचएम सहित तीन शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से अनुपस्थित थे. विद्यालय के प्रभारी एच एम सुमन प्रसाद, शिक्षक अजय कुमार को प्रभारी बना कर बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे. निरीक्षण के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा वर्ग संचालन स्थगित कर दिया गया था