मोतिहारी : पीपराकोठी कृषि विकास का हब बनेगा. यहां हर्टी कल्चर व कृषि कॉलेज भी खोले जायेंगे. रविवार को उज्जवला योजना कार्यक्रम को संबोधित करते केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय दुगुन्नी करने को लेकर कई विकास योजनाओं पर काम कर रही है. इस कड़ी में पूर्वी राज्यों में वैज्ञानिक कृषि को बढ़ावा पर जोर दिया जा रहा है.
कहा कि किसानों को आय दोगुन्नी करने के लिए सामेकित कृषि को अपनाना होगा. धान, गेहँू की खेती के साथ पशुपालन, मछली व मूर्गी पालन सहित बागवानी कर आय बढ़ाया जा सकता है. किसानों को उन्नत नस्ल के पशुओं के पालन व विकसीत प्रभेद के फसलों की खेती करनी होगी. उन्होनें जिले के पशुपालकों से पीपराकोठी में स्थापित करर्नाल पशु टीका केन्द्र से उन्नत नस्ल के बीज प्राप्त कर वैक्सिीनेशन कराने की सलाह दी.
ताकि पशुओं की नस्ल सुधरे और पशुपालक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सके. मौके पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल,प्रदेश नेता सह एलएलसी लालबाबू प्रसाद, संजय मयुख, विधायक प्रमोद कुमार, ई. राणा रणधीर सिंह, श्याम बाबू यादव, सच्चिंद्र सिंह, विधान पार्षद बब्लु गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुनील मणी तिवारी, जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल, नप सभापति प्रकाश अस्थाना, उप सभापति मोहब्बुल हक, जिप उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह,पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, मारर्तण्ड नरायण सिंह,ओम प्रकाश सिंह, राजा ठाकुर, डॉ. लालबाबू प्रसाद,चन्द्र किशोर मिश्रा, रिपू रंजन सिंह आदि थे.